---विज्ञापन---

Noida: इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग! 4 सीनियरों ने जूनियर छात्र का पांच जगह से तोड़ा कंधा

Noida News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के एक कॉलेज में चार सीनियर छात्रों ने एक जूनियर को हॉस्टल के कमरे में बंद करके बुरी तरह से पीटा। इससे छात्र का कंधा पांच जगह से टूटा है। पीड़ित परिवार वालों की शिकायत […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Dec 16, 2022 19:11
Share :
प्रतीकात्मक तस्वीर।
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Noida News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां के एक कॉलेज में चार सीनियर छात्रों ने एक जूनियर को हॉस्टल के कमरे में बंद करके बुरी तरह से पीटा। इससे छात्र का कंधा पांच जगह से टूटा है।

पीड़ित परिवार वालों की शिकायत पर चारों छात्रों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कॉलेज ने भी चारों को निलंबित कर दिया है। जब पुलिस ने घटना का कारण जाना तो उनके भी होश उड़ गए।

---विज्ञापन---

कॉलेज ने चारों को निलंबित किया, मुकदमा दर्ज

नोएडा पुलिस ने बताया कि फरार चार छात्रों को कॉलेज प्रशासन ने निलंबित कर दिया है। कॉलेज प्रशासन भी रैगिंग की इस घटना की आंतरिक जांच कर रहा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी छात्रों पर आईपीसी की अन्य धाराओं के अलावा हत्या के प्रयास और गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

नोएडा पुलिस के मुताबिक घटना 7 दिसंबर को सेक्टर-62 में जेएसएस एकेडमी ऑफ टेक्निकल एजुकेशन में हुई थी। यहां बीटेक पहली साल के 19 वर्षीय छात्र को उसके गृह जनपद अलीगढ़ में भर्ती कराया गया है। उनके परिवार ने मीडिया को बताया कि उनके बाएं कंधे में पांच फ्रैक्चर हैं, जिसके कारण उसकी सर्जरी करानी है।

---विज्ञापन---

पीड़ित का आरोप- अपना असाइनमेंट कराना चाहते थे

प्रथम वर्ष के छात्र ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि चारों आरोपी तृतीय वर्ष के हैं। आरोप है कि वे सभी लोग घटना वाली रात नशे में थे। नशे में उन्होंने पीड़ित छात्र के रूममेट को फोन करके उसे अपने कमरे में बुलाया। छात्र ने बताया कि आरोपियों ने उससे कहा कि वह उनका असाइनमेंट पूरा करे। इस पर छात्र ने मना कर दिया। उनसे कहा कि मुझे अपनी पढ़ाई पूरी करनी है।

आरोप है कि इसी दौरान आरोपियों ने कहा कि नीचे देख कर बात करो और सर कहो। कुछ देर बात पीड़ित छात्र हॉस्टल में अपने कमरे में लौट आया। करीब ढाई बजे चारों सीनियर उसके कमरे में आए। रूममेट को कमरे से बाहर जाने के लिए कहा और दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद उन्होंने मुझे पीटना शुरू कर दिया। हॉस्टल वार्डन ने हस्तक्षेप किया तो उन्होंने मुझे छोड़ दिया।

फरार छात्रों को पकड़ने के लिए टीमें गठित

वहीं छात्रा के पिता ने 10 दिसंबर को मुकदमा दर्ज कराने के लिए सेक्टर-58 थाने में तहरीर दी। तहरीर में लिखा कि मेरा बेटा पिछले हफ्ते ही कॉलेज आया था। उन्होंने पुलिस और कॉलेज प्रशासन से आरोपी छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। नोएडा पुलिस का कहना है कि चारों आरोपी फरार चल रहे हैं। उन्हें पकड़ने के लिए कई टीमों को लगाया गया है।

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Dec 16, 2022 07:11 PM
संबंधित खबरें