UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmad) के खिलाफ प्रदेश पुलिस (UP Police) ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। पूर्व में उनकी कई संपत्तियों को पुलिस और प्रशासन ने कुर्क किया था, लेकिन बुधवार को पुलिस ने 123 करोड़ रुपये यानी एक अरब से ज्यादा की संपत्ति को कुर्क किया है। ये दोनों संपत्ति अतीक के पिता और रिश्तेदारों के नाम पर बताई गई हैं।
पहले भी जब्त हो चुकी हैं कई संपत्तियां
माफिया और अपराधियों के खिलाफ सरकार की ओर से कठोर कार्रवाई शुरू हुई थी। पूर्व सांसद और कथित माफिया रहे अतीक अहमद के खिलाफ प्रदेश पुलिस ने कई मुकदमे दर्ज किए। इसके बाद अतीक की संपत्ति के बारे में जानकरी करना शुरू किया गया। मुकदमों में कार्रवाई और अपराध से कमाई संपत्तियों को जब्त करने की कार्रवाई शुरू की गई। बताया गया है कि मंगलवार को पुलिस और प्रशासन ने इस कुर्की के लिए जिलाधिकारी से अनुमति मांगी थी।
Uttar Pradesh | Properties worth Rs 123 crores belonging to Atiq Ahmad were attached by the district administration. These properties were amassed by him through criminal activities: Santosh Kumar Meena, SP City, Prayagraj pic.twitter.com/Q3dhIJKaqT
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 23, 2022
---विज्ञापन---
DM से अनुमति मिलते ही झूंसी पहुंची पुलिस
जिलाधिकारी से अनुमति मिलने के बाद बुधवार को भारी संख्या में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी प्रयागराज के झूंसी पहुंच गए। यहां अतीक अहमद की करीब 123 करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क किया गया है। पुलिस और प्रशासन की ओर से कार्रवाई के समय ढोल बजवाकर मुनादी भी कराई गई। बता दें कि पुलिस अभी तक अतीक अहमद और उसके रिश्तेदारों की कई संपत्तियों को जब्त कर चुकी है। यह संपत्ति अतीक के पिता हाजी फिरोज, उनके भाई समेत तीन लोगों के नाम से खरीदी गई बताई गई है।
10 अरब से ज्यादा की संपत्ति अब तक जब्त
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदेश पुलिस अभी तक गैंगस्टर समेत दो तरह की कार्रवाई में कुल 10 अरब 31 करोड़ 57 लाख रुपये की संपत्तियों को कुर्क कर चुकी है। जानकारी के मुताबिक अतीक अहमद और उनके गुर्गों के खिलाफ पुलिस ने अभी कर कई बड़ी कार्रवाई की हैं। अतीक समेत उनके गुर्गों के खिलाफ 21 से ज्यादा कुर्की की कार्रवाई हो चुकी हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चुनाव लड़ने की बात कही थी।