---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

प्रयागराज में ARTO को कार ने रौंदा, चेकिंग के बाद नंबर प्लेट की फोटो लेकर सड़क पार कर रहे थे

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां नैनी में यमुना के नए पुल पर वाहनों की चेकिंग कर रहे एआरटीओ को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में एआरटीओ गंभीर रूप से घायल हैं। डॉक्टरों ने अगले 24 घंटे काफी अहम बताए […]

Author Edited By : Naresh Chaudhary Updated: Jan 3, 2023 12:29

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां नैनी में यमुना के नए पुल पर वाहनों की चेकिंग कर रहे एआरटीओ को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में एआरटीओ गंभीर रूप से घायल हैं। डॉक्टरों ने अगले 24 घंटे काफी अहम बताए हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

सुबह टीम के साथ पहुंचे थे एआरटीओ

जानकारी के मुताबिक घटना प्रयागराज के नैनी में नए यमुना पुल की है। सुबह तड़के वाहनों की चेकिंग करने के लिए एआरटीओ भूपेश कुमार गुप्ता अपनी टीम के साथ पहुंचे थे। बताया गया है कि वह एक गाड़ी की नंबर प्लेट का फोटो लेकर सड़क पार कर रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वह दूर जाकर गिरे।

---विज्ञापन---

टक्कर के बाद भागा आरोपी कार चालक

घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आरोपी चालक अपनी कार को लेकर फरार हो गया। इसके बाद एआरटीओ को प्रयागराज के रामबाग स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए उन्हें मेदांता अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। सूचना पर जिलाधिकारी और आरटीओ समेत संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।

अगले 24 घंटे काफी अहम

बताया गया है कि हादसे में एआरटीओ के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी कर रही है। डॉक्टरों ने बताया कि अगले 24 घंटे एआरटीओ के लिए काफी अहम हैं। पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश में जुट गई है। जानकारी होने पर एआरटीओ भूपेश कुमार गुप्ता के परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंच गए हैं।

---विज्ञापन---
First published on: Jan 03, 2023 12:29 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.