---विज्ञापन---

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी में घूम रहा तेंदुआ, लोगों में दहशत, अधिकारियों ने दिया ये जवाब

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) स्थित ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में इन दिनों लोग दहशत में हैं। लोगों का दावा है कि उन्होंने यहां एक तेंदुए (Leopard) को देखा है। इसको लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सभी सोसायटी (Greater Noida West society) में अलर्ट जारी किया गया है। स्थानीय […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Dec 28, 2022 14:49
Share :

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) स्थित ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में इन दिनों लोग दहशत में हैं। लोगों का दावा है कि उन्होंने यहां एक तेंदुए (Leopard) को देखा है। इसको लेकर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सभी सोसायटी (Greater Noida West society) में अलर्ट जारी किया गया है। स्थानीय पुलिस पुलिस वन विभाग की टीमों तेंदुए की खोज में लग गई हैं।

अजनारा ली गार्डन सोसायटी ने जारी किया अलर्ट

जानकारी के मुताबिक ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा ली गार्डन हाउसिंग सोसायटी के मेंटेनेंस विभाग ने मंगलवार सुबह अलर्ट जारी किया है। सोसायटी के जारी संदेश में बताया गया है कि अजनारा ली गार्डन हाउसिंग सोसाइटी के पास एक तेंदुआ देखा गया था। सभी लोग अनावश्यक अपने घरों से न निकलें। सभी लोगों को घरों में रहने के लिए कहा गया है।

---विज्ञापन---

और पढ़िएअनोखा पशु प्रेम; जो भी मेरे ‘मोमो’ का पता लगाएगा, उसे 10 हजार का नगद इनाम, जानें पूरा मामला

बिसरख कोतवाली पुलिस ने निकली तेंदुए की खोज में

हाउसिंग सोसाइटी प्रशासन ने यहां रहने वाले लोगों को तेंदुए से सावधान और एहतियाती कदम उठाने के लिए कहा है। सोसायटी से मिली जानकारी के अनुसार लोगों और रख-रखाव विभाग ने बिसरख कोतवाली पुलिस को इस मामले की सूचना दी है। बताया गया है कि मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने सोसायटी के पास एक तेंदुआ देखा था। सोसायटी में रहने वाले लोग भी तेंदुए की जांच कर रहे हैं।

---विज्ञापन---

वन विभाग के अधिकारियों ने कहा ये

प्रभागीय वनाधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक की गई खोजों में कुछ भी नहीं मिला है। प्रारंभिक जांच में यह एक महज अफवाह प्रतीत हो रही है। उन्होंने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक तेंदुआ देखा गया है। हमारी टीमें घटनास्थल पर पहुंची थीं और तेंदुए की तलाश शुरू कर दी है। हालांकि अभी तक तेंदुआ देखे जाने का कोई भी साक्ष्य नहीं मिला है।

और पढ़िए कैमूर में 44 करोड़ की लागत से बनेगी बोरा फैक्ट्री, हजारों युवाओं को मिलेगी नौकरी

इन जिलों में भी तेंदुए की दहशत

बता दें कि इसी माह की शुरुआत में उत्तर प्रदेश के कानपुर और लखीमपुर खीरी में भी आदमखोर तेंदुआ देखा गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक लखीमपुर खीरी में तेंदुए ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया था। कई हफ्तों की मेहनत के बाद उसे पकड़ा गया था। वहीं बलरामपुर जिले में भी खेत पर गई 11 साल की बच्ची को तेंदुआ उठा ले गया था।

और पढ़िए देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Naresh Chaudhary

First published on: Dec 28, 2022 02:00 PM
संबंधित खबरें