Nidhi Gupta Murder Case: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में पुलिस ने निधि गुप्ता हत्याकांड (Nidhi Gupta Murder Case) के आरोपी को मुठभेड़ (Police Encounter) के बाद गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान उसके पैर में गोली लगी है।
घायल आरोपी को लखनऊ के केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने उसके खिलाफ 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। बता दें कि निधि हत्याकांड के बाद प्रदेश के डिप्टी सीएम ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
चौथी मंजिल से फेंका था नाबालिग प्रेमिका को
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक लखनऊ में किशोरी निधि गुप्ता को उसके कथित प्रेमी सूफियान ने चौथी मंजिल से धक्का देकर मार डाला था। आरोप था कि वह निधि पर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था। घटना के बाद निधि के परिवार वालों ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोपी तभी से फरार था।
#UPDATE | Nidhi Gupta murder case: Accused Sufiyan arrested following a Police encounter. He has been admitted to KGMU trauma centre after sustaining a bullet injury in his leg. He was carrying a reward of Rs 25,000 on his head. #UttarPradesh
---विज्ञापन---— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 18, 2022
घटना दो दिन पहले 16 नवंबर को लखनऊ के दुबग्गा इलाके में हुई थी। यहां किशोरी निधि गुप्ता अपने परिवार के साथ रहती थी। वह ब्यूटीशियन का काम करती थी। पुलिस ने बताया था कि कॉलोनी में पास के ही एक ब्लॉक में रहने वाले सूफियान से उसका प्रेम प्रसंग था। रात को वह सूफियान से मिलने के लिए गई थी। इसके बाद चौथी मंजिल से गिर गई।
धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था आरोपी
परिवारवाले उसे केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बेटी की मौत के बाद उसकी की मां ने थाना पुलिस को मामले में तहरीर दी है। आरोप है कि सुफियान उनकी बेटी को प्रताड़ित कर रहा था। धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था। निधि की मां ने यह भी आरोप लगाया था कि कई बार सूफियान के परिवार वालों से इसकी शिकायत की गई थी।
पुलिस ने घोषित किया था 25 हजार का इनाम
सूफियान ने उसको चौथी मंजिल से धक्का देकर नीचे गिरा दिया। एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि किशोरी और सूफियान में प्रेम प्रसंग था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। लखनऊ पुलिस ने सूफियान के सिर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। अब पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार किया है।