Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में शराब पीने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश में सरकार ने शराब की दुकानें बंद करने का समय बदल दिया है। अब देर रात 11 बजे तक तक शराब की दुकानें खुली रहेंगी। ये आदेश 24, 25 और 31 दिसंबर के लिए जारी किया गया है।
किन तारीखों में देर तक खुलेंगी दुकानें?
आबकारी विभाग ने क्रिसमस और नये साल के मौके पर एक बड़ा ऐलान किया है। जिसमें कहा गया कि आने वाली 24, 25 और 31 दिसंबर को राज्य में सभी शराब की दुकानें रात 11 बजे तक खोली जाएंगी। जिला आबकारी अधिकारी महेन्द्र प्रताप सिंह ने इसकी जानकारी दी है। आपको बता दें कि इसके पहले तक रात 10 बजे तक ही दुकानें खुली रहेंगी। यानी नए साल के खास मौके पर एक घंटा ज्यादा देर तक शराब मिल सकेगी। नए फरमान के बाद से बीयर और देसी शराब की दुकानें सुबह 10 से रात 11 बजे तक खोली जाएंगी।
ये भी पढ़ें: काशी की मस्जिद का असली मालिक कौन? UP College विवाद के बीच जानें मस्जिद का इतिहास
आदेश में क्या?
शराब की दुकानों के लिए जो आदेश जारी किया गया उसमें लिखा गया कि खास पर्व के मौके पर समस्त फुटकर और शराब बिक्री का समय बढ़ाने का फैसला लिया गया है। उत्तर प्रदेश शासन आबकारी अनुभाग ने क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर के एक दिन पहले से से यानी 24 और 25 दिसंबर को और नए साल के मौके पर 31 दिसंबर को शराब की सभी दुकानों को खोले जाने का समय सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक कर दिया गया है। इसको सभी दुकानों पर लागू करने की बात कही गई।
ये भी पढ़ें: संभल में 46 साल बाद खुला मंदिर, सामने आया Latest Video, जानें अंदर क्या-क्या मिला?