Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश से एक दिलदहलाने वाली खबर सामने आ रही है। रायबरेली में एक साथ 4 शव मिलने से हड़कंप मच गया है। एक सरकारी डॉक्टर ने पहले अपनी पत्नी और दो बच्चों को मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद फांसी पर लटक गया। करीब दो दिन के बाद घर का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम को भेजकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
रायबरेली के लालगंज की मॉडर्न रेल कोच फैक्ट्री के परिसर में स्थित सरकारी अस्पताल में नेत्र सर्जन डॉ. अरुण सिंह (45) डीएमओ के पद पर तैनात था और वह कैंपस स्थित सरकारी आवास में अपने परिवार के साथ रहता था। डॉक्टर के साथ उसकी पत्नी अर्चना, बेटी अदीवा (12) और बेटा आरव (4) रहते थे। पुलिस के अनुसार, महिला और दो बच्चों के शव बेड पर पड़े मिले थे, जबकि डॉक्टर का शव फांसी पर लटका मिला था। बताया जा रहा है कि डॉक्टर डिप्रेशन में था। डिप्रेशन में आकर डॉक्टर ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
यह भी पढ़ें : UP Crime News: ‘चार बार शादी कराने के बाद भी हर बार भागी’, बुजुर्ग महिला का बेटी पर गंभीर आरोप
News24 अब WhatsApp पर भी, लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़िए हमारे साथ
#WATCH | A doctor allegedly kills his wife, two children and later dies by suicide in UP's Raebareli.
Raebareli SP, Alok Priyadarshi says, "According to the information…The doctor was an eye specialist. He was suffering from depression…The details will be revealed after the… pic.twitter.com/2iKyAgTF8o
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) December 6, 2023
दो दिनों से बाहर नहीं दिख रहे थे डॉक्टर और परिवार
दो दिनों तक डॉक्टर और उसके परिवार के लोग बाहर नजर नहीं आए थे और घर का दरवाजा भी बंद था। संदेश होने पर स्थानीय लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और दरवाजे को तोड़ा। जब पुलिसकर्मी अंदर पहुंचे तो लाश को देखकर दंग रह गए। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि डॉक्टर ने पहले अपनी पत्नी और अपने बच्चों की हत्या की और फिर आत्महत्या कर ली।
जानें इस मामले में पुलिस का क्या है कहना
इस मामले में रायबरेली के एस आलोक प्रियदर्शी ने कहा कि डॉ. अरुण मूलरूप से मिर्जापुर के चुनार क्षेत्र में स्थित फरहाना गांव के निवासी थे। इस केस की जांच में फॉरेंसिक टीम जुटी है। अस्पताल के कर्मियों से जानकारी मिली है कि काफी दिनों से डॉक्टर डिप्रेशन में था। शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चारों की मौत का सही कारण पता चलेगा।