Agra Crime News : यूपी के न्यू आगरा थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर नगला पदी में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने अपनी ही बेटी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का आरोप है कि उसकी बेटी आज से 8 साल पहले एक पड़ोसी युवक के साथ भाग गई थी, समाज में तानों से बचने के लिए हमने उसकी दूसरी शादी कर दी, लेकिन वह यहीं नहीं रूकी। कुछ समय बाद वह अपने ससुराल से दूसरे लड़के के साथ भाग गई। बुजुर्ग महिला का कहना है कि हमने उसकी शादी राजस्थान के जोधपुर में कर दी, लेकिन चार महीने बाद वह वहां से लौटकर अपने मायके लौट आई।
वीडियो कॉल पर करती है अश्लील बातें
बुजुर्ग महिला का आरोप है कि बच्चे को जन्म देने के बाद, अब वह मोबाइल पर वीडियो कॉल कर घर में लोगों से अश्लील बातें करती है और पूरी-पूरी रात बाहर रहती है और जब हम उससे यह सब बंद करने के लिए कहते हैं तो वह हमें जमीन में हिस्सा बताकर धमकी देती है।
महिला ने दर्ज कराई शिकायत
बुजुर्ग महिला ने अपनी बेटी की करतूतों से परेशान होकर न्यू आगरा थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने भी मां की शिकायत पर केस दर्ज करके, बेटी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।