Uttar Pradesh News: यूपी की योगी सरकार ने होली से पहले 1 करोड़ 86 लाख परिवारों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 1890 करोड़ रुपये वितरित करने का फैसला किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ से एक्स पर एक पोस्ट के जरिए इसकी घोषणा की।
सीएम योगी ने एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत ₹1890 करोड़ की धनराशि से उत्तर प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी के वितरण हेतु लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में योगी सरकार के इस कदम से 1.86 करोड़ परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का सीधा लाभ मिलेगा।
2023 में हुई थी योजना की शुरुआत
बता दें कि यूपी सरकार ने होली और दीवाली पर फ्री गैस सिलेंडर देने की योजना की शुरुआत 10 नवंबर 2023 को की थी। पीएम उज्जवला योजना के तहत साल में 2 बार होली और दीवाली के अवसर पर फ्री सिलेंडर का वितरण किया जाता है। इस योजना के तहत 300 रुपये की सब्सिडी केंद्र सरकार देती है, जबकि बाकी छूट राज्य सरकार देती है।
ये भी पढ़ेंः संभल की 10 मस्जिदों को तिरपाल से ढका जाए, होली पर SP का बड़ा बयान
2 करोड़ लोगों को दी सौगात
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज पीएम मोदी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत यूपी के लगभग 2 करोड़ लोगों को सब्सिडी वाले सिलेंडर दिए जा रहे हैं। इससे लोगों का राहत मिलेगी। प्रदेश में खुशहाली के लिए हम प्रतिबद्ध है। होली और रमजान दोनों को शांतिपूर्वक और भाईचारे के साथ मनाने के लिए हमने निर्देश दिए हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत केंद्र सरकार 1 मई 2016 से महिलाओं को फ्री गैस कनेक्शन दे रही है। जबकि योगी सरकार ने 2023 में पहली बार होली के मौके पर उज्जवला योजना के लाभार्थियों को फ्री गैस सिलेंडर दिया था।
ये भी पढ़ेंः दूल्हा लेकर आया बारात, हवालात में गुजरी रात, रायबरेली में ऐसे पकड़ा फर्जी गिरोह