Lucknow News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में होटल लेवान (Hotel Levana) को ध्वस्त करने की प्रक्रिया चल रही है। बताया जा रहा है कि 9 दिसंबर को होटल ध्वस्तीकरण की कार्रवाई हो सकती है। बता दें कि 5 सितंबर को यहां भीषण आग लगी थी, जिसमें चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। प्रदेश सरकार की ओर से इस होटल के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश जारी किए गए थे।
5 सितंबर को लगी थी भीषण आग
जानकारी के मुताबिक 5 सितंबर को लखनऊ के हजरतगंज इलाके के मदन मोहन मालवीय मार्ग स्थित होटल लेवान सुइट्स में सुबह के समय अचानक आग लग गई थी। होटल में ठहरे यात्री फंस गए थे। वहीं पूरे होटल में घुंआ भर जाने के कारण कई लोगों की हालत खराब हो गई थी। पुलिस, प्रशासन और राहत कर्मियों ने सभी को निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया था। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी। जबकि कई लोगों को सांस की दिक्कत हो गई थी।
एलडीए समेत सभी एजेंसियां लगी थीं जांच में
हादसे में घायलों से मिलने के लिए सीएम योगी अस्पताल में पहुंचे थे। घटना के बाद शासन की ओर से मामले की जांच कराई गई थी। लखनऊ विकास प्राधिकरण समेत प्रशासन की सभी एजेंसियों ने सबसे पहले मुकदमा दर्जकर मालिकों और मैनेजर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद जांच में होटल को लेकर कई खामियां सामने आई थीं। बता दें कि इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बी कड़ा रुख अपनाया था।
नोटिस जारी, होगी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होटल लेवान होटल पर भी कार्रवाई के लिए नोटिस जारी किया जा चुका है। अधिकारियों की ओर से बताया गया है कि होटल के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई 9 दिसंबर को होगी। इसके लिए जरूरी पत्राचार किया जा रहा है और काफी पत्राचार किया जा चुका है।