Uttar Pradesh News in Hindi: लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां नौवीं क्लास के एक छात्र ने कथित तौर पर खुदकुशी का प्रयास किया। छात्र लहूलुहान हालत में रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। मामले में सनसनी तब फैल गई जब उसके पास से ‘सॉरी मैडम’ लिखा हुआ एक नोट मिला। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
गंभीर घायल बालक को देख लोग रह गए दंग
घटना लखनऊ के गोमती नगर इलाके की है। यहां सेना से रिटायर्ड एक शख्स अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनका बेटा एक स्कूल में नौवीं क्लास में पढ़ता है। बुधवार को वह गोमती नगर विस्तार इलाके में रेलवे ट्रैक के पास खून से लथपथ मिला। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने बालक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे कमांड अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया है। उसकी हालत काफी गंभीर बताई गई है।
बैग में मिला ‘सॉरी मैडम’ लिखा नोट
लखनऊ पुलिस ने बताया कि छात्र के बैग से एक नोट मिला है। इसमें लिखा है, ‘मैं …. (नाम) कक्षा 9 का छात्र हूं। मैं अपनी गलती के लिए माफी मांगता हूं। मैंने जो किया था, वह बिल्कुल गलत था। मैम मैं वादा करता हूं कि ऐसा दोबारा कभी नहीं होगा।’ इस नोट के बाद पुलिस के भी होश उड़ गए। परिवार वालों को मामले की जानकारी दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्कूल प्रबंधन की ओर से कहा गया है कि छात्र पढ़ाई में अच्छा है, लेकिन कुछ दिनों से बहाने बनाकर भागता रहता था।
बालक के लिए की जा रही दुआ
लखनऊ के एडीसीपी पूर्वी जोन सैयद अली अब्बास ने बताया कि छात्र रेलवे ट्रैक पर घायल अवस्था में पाया गया था। उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सीएमएस के प्रवक्ता ऋषि खन्ना की ओर से बताया गया है कि बच्चे की हालत को देखते हुए डॉक्टर भी एक बार को घबरा गए। सभी लोग छात्र के बेहतर स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।