UP News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों होली और जुमे की नमाज को लेकर वाद-विवाद देखने को मिल रहा है। इस सब के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। यूपी के मुरादाबाद शहर में गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की गई। होली जुमा के दिन पड़ रही है, जिसको देखते हुए शहर की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के टाइम में फेरबदल किया गया है। पहले जो नमाज दोपहर 1 बजे होनी थी, उसको अब 2:30 बजे अदा किया जाएगा। इसके अलावा, इमाम ने शहर वालों से होली के दिन अपने इलाकों की नजदीकी मस्जिदों में ही नमाज पढ़ने की अपील की है।
मुरादाबाद में भाई चारे की मिसाल
मुस्लिम समुदाय के लिए मार्च का महीना खास है, क्योंकि यह रमजान का महीना है। वहीं, हिंदू समुदाय के लिए भी इस महीने में होली जैसा बड़ा त्योहार है। 14 मार्च को होली जुमा के दिन है। दोनों समुदाय की धार्मिक भावनाएं इस दिन से जुड़ी हैं। इसी बीच यूपी के मुरादाबाद शहर में भाईचारे का संदेश दिया गया। होली पर लोग जश्न मना रहे होंगे, इसको देखते हुए शहर ए इमाम सैयद मासूम अली आजाद ने सभी मुस्लिम लोगों को उनके आसपास की मस्जिदों में ही नमाज पढ़ने की सलाह दी है, ताकि होली पर माहौल खराब न हो।
ये भी पढ़ें: BJP नेता की जहरीला इंजेक्शन लगाकर हत्या…Gulfaam Yadav कौन? मुलायम सिंह यादव के खिलाफ लड़ा था चुनाव
संभल में नमाज पर विवाद
कुछ दिन से उत्तर प्रदेश के संभल में होली और जुमे की नमाज को लेकर विवाद चल रहा है। यह सारा विवाद संभल के CO अनुज चौधरी के बयान पर हुआ। उन्होंने होली और जुमे की नमाज को लेकर कहा था कि साल में 52 जुमें आते हैं, जबकि होली केवल एक बार आती है। अगर किसी मुसलमान को लगता है कि होली के रंगों से उनकी आस्था को ठेस पहुंचती है, तो उनको इस दिन घर के अंदर ही रहना चाहिए।
सीएम का बयान
इस मामले पर यूपी के सीएम आदित्यनाथ का बयान भी सामने आया। उन्होंने CO के बयान पर कहा कि कहा कि होली के मौके पर एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए। जुमे की नमाज हर शुक्रवार को होती है और होली साल में एक बार आती है, अनुज चौधरी ने भी यही कहा था और प्यार से समझाया। वह पहलवान है, तो पहलवान की तरह ही बोलेगा, लेकिन यह सच है, जिसे लोगों को स्वीकार करना चाहिए।
ये भी पढ़ें: लखनऊ को 32 हजार करोड़ रुपये की सौगात, डिफेंस कॉरिडोर-फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट पर चल रहा काम