Van Collides With Truck In Jhansi: उत्तर प्रदेश के झांसी में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां झांसी स्टेशन से सवारी लेकर जालौन की तरफ जा रही कार की टक्कर ट्रक से हो गई। इससे उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
कब हुआ हादसा
बता दें, बीती रात 9 बजे झांसी स्टेशन से सवारियां लेकर ओमनी वैन जालौन के लिए निकली थी। वैन में इस रूट की अलग-अलग 11 सवारियां बैठी थीं। वैन जब बड़ागांव थाना क्षेत्र के बचावली के पास चल रही थी, तो आगे चल रहे ट्रक से उसकी टक्कर हुई। ऐसे में वैन के पीछे आ रहे ट्रक ने उसमें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इससे वैन में सवार नीतू (38) निवासी जालौन और चिरगांव के सौरभ गुप्ता (35) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 6 अन्य सवारी भी इस घटना में घायल हुईं। यहां घटना की सूचना पुलिस को मिली, तो मौके पर घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से झांसी मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया।
हाईवे पर लगा जाम
झांसी-कानपुर हाइवे पर हुई दुर्घटना के चलते लगभग डेढ़ घंटे यातायात प्रभावित रहा। इससे बचावली से लेकर गोरा मछिया तक जाम लगा गया। इसके बाद टोल और एनएचएआई कर्मियों ने पुलिस की मदद से रास्ता खुलवाया।
वैन के उड़ गए परखच्चे
झांसी से चिरगांव के रास्ते उरई जा रही वैन की टक्कर ट्रक से होने पर वैन के परखच्चे उड़ गए। ऐसे में उसमें बैठे लोगों को पुलिस ने क्रेन की मदद से वैन को खींचकर सवारियों को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि एक बच्चा और अन्य यात्री को छोड़कर सभी इस हादसे में घायल हुए हैं।
ये भी पढ़ें- YEIDA नोएडा में दे रहा 7 लाख में प्लॉट! किन लोगों को मिलेगा इसका लाभ और क्या होनी चाहिए पात्रता?