Noida News: आज के दौर में जहां लोग एक दूसरे से लूट-मार करने में लगे हैं तो वहीं कुछ लोग अपने ईमान को बचाए हुए हैं। ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में देखने को मिला है। यहां एक निजी सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। जानकारी होने पर सोसायटी के लोगों ने भी गार्ड का सम्मान करने में कोताही नहीं बरती।
सोसायटी के मार्केट में मिली थी सोने की चेन
उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-16बी में अजनारा होम्स के नाम से सोसायटी है। सोसायटी का एक मार्केट भी है। अजनारा होम्स में रहने वाली ममता कुशवाह ने बताया कि शनिवार शाम को मार्केट में कोई व्यक्ति अजय ज्वेलर्स की दुकान पर आया था। किसी तरह से उनकी सोने की चेन (Gold Chain) का डिब्बा मार्केट में गिर गया। उस वक्त सिक्योरिटी गार्ड सुभाष की वहां ड्यूटी थी।
अपने पास सुरक्षित रखा डिब्बा
सुभाष ने डिब्बे को तत्काल उठाकर अपने पास सुरक्षित रख लिया और वहीं खड़े रहे। ताकि, जिसका सामान है वह वापस आए। काफी देर बाद एक व्यक्ति अपनी सोने की चेन को खोजते हुए वहां पहुंचा। होने वाले नुकसान की चिंता पर काफी परेशान था। गार्ड ने उससे मामले की जानकारी की। जब सुभाष को यकीन हो गया कि चेन उन्हीं की है तो वापस कर दी। इसके बाद व्यक्ति की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
सोसायटी मेंबर्स ने गार्ड को दिया पुरस्कार
जब इस मामले की जानकारी अजनारा होम्स सोसायटी मेंबर्स को हुई तो उन्होंने सुभाष की सराहना की। सोसायटी मेंबर ममता कुशवाह ने बताया कि उन्होंने अन्य महिलाओं के साथ गार्ड सुभाष को नगद पुरस्कार दिया है। ममता कुशवाह ने बताया कि आज के समय में ऐसे लोग मिलना काफी मुश्किल हैं। बता दें कि इसी नोएडा में कई लोगों द्वारा सिक्योरिटी गार्डों के साथ अभद्रता के वीडियो वायरल हुए थे। जरा-जरा सी बातों पर उनके साथ मारपीट कर देते हैं।