Uttar Pradesh News: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज होली के अवसर पर गोरखपुर में लोगों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो लोग सनातन धर्म को कोसते थे, उन्होंने सनातन धर्म का सामथ्र्य प्रयागराज महाकुंभ में देखा। देश और दुनिया के 66 करोड़ लोगों ने कुंभ में स्नान किया। सीएम ने सपा पर नाम लिए बिना ही निशाना साधा। सीएम ने कहा कि जो लोग सनातन को बदनाम करते थे उन्होंने प्रयागराज आकर देखना था जहां पर भव्य और दिव्य महाकुंभ के आयोजन से पूरी दुनिया हैरान रह गई।
#WATCH | Gorakhpur: UP CM Yogi Adityanath says, “… Those who criticised Sanatan Dharma, so its strength during the Maha Kumbh. More than 66 crore people took a holy dip without any discrimination… The world was astonished to see such an unusual sight… Those who thought… pic.twitter.com/hbdTL9HQxf
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) March 14, 2025
ये भी पढ़ेंः नोएडा में होली पर पानी की सप्लाई के साथ टैंकर की भी व्यवस्था, पंप ऑपरेटर रहेंगे मुस्तैद
सीएम ने कहा कि ये कौन लोग हैं जो बांटने का काम कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि ये वही लोग है जो जिन्होंने अयोध्या में राम मंदिर का विरोध किया था। ये वही लोग है जो गोहत्या का विरोध करते थे। योगी ने कहा कि पर्व और त्योहारों की ऐसी परंपरा किसी भी देश, जाति और धर्म के पास नहीं है, जितनी सनातन धर्म के पास है।
सीएम ने अपने संबोधन में आरएसएस का जिक्र भी किया। सीएम ने कहा कि ये वर्ष आरएसएस के शताब्दी वर्ष का महोत्सव है। सीएम ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ में एक भी छेड़छाड़ और लूटपाट की घटना नहीं हुई, जिससे सनातन धर्म का सिर नीचा हो।
अखिलेश ने साधा था निशाना
इससे पहले होली पर अखिलेश यादव ने सीएम योगी को 30 मार खानं कहा था। उन्होंने कहा कि उन्हें 30 से बड़ा प्रेम है। मरे कितने 30, कारोबार कितना हुआ 30 करोड़, पूरे प्रदेश को कितना फायदा हुआ 30 गुना 10 हजार करोड़। यह जो 30 मार खानं वाला हिसाब हमारे मुख्यमंत्री जी के अलावा और कोई नहीं दे सकता।
ये भी पढ़ेंः अखिलेश यादव ने सीएम योगी को क्यों कहा ‘तीस मार खान’? खुद बताई इसके पीछे की वजह