Thursday, 18 April, 2024

---विज्ञापन---

‘प्यार’ का पंचनामा; सलवार के नाड़े से पत्नी की हत्या, कार में शव लेकर 3 घंटे घूमे पति-प्रेमिका, जानें खौफनाक वादात

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हापुड़ (Hapur) जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी ने लूट की सूचना दी, लेकिन पुलिस ने महज 24 घंटे में मामले का खुलासा करते हुए आरोपी […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Apr 11, 2024 18:23
Share :
Noida

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हापुड़ (Hapur) जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी ने लूट की सूचना दी, लेकिन पुलिस ने महज 24 घंटे में मामले का खुलासा करते हुए आरोपी और उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है। सामने आया है कि आरोपियों ने सलवार के नाड़े से गला घोंटकर उसको चलती कार में मारा था।

पत्नी कर रही थी अवैध संबंधों का विरोध

जानकारी के मुताबिक घटना हापुड़ जिले के निजामपुर की है। गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला विकास हरियाणा के भिवाड़ी स्थित एक दवा कंपनी में नौकरी करता है। यहीं पर काम करने वाली अनीषा दलाल से उसका पिछले दो साल से प्रेम संबंध चल रहा है। सामने आया है कि विकास और अनीषा के प्रेम संबंधों की जानकारी उसकी पत्नी सोनिया को हो गई थी। वह दोनों का विरोध कर रही थी।

ससुराल ले जाने की बात बोलकर ले गया

आरोप है कि इसके बाद विकास और अनीषा ने सोनिया को रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाई। बताया गया है कि शुक्रवार को विकास अपनी पत्नी को ससुराल जाने की बोल कर ले गया था। रास्ते में उसने प्रेमिका अनीषा को भी कार में बैठा लिया। हापुड़ पहुंचते ही विकास और अनीषा ने सलवार के नाड़े से सोनिया की गला घोंट कर हत्या कर दी। उसके बाद शव को कार में लेकर तीन घंटे तक घूमते रहे।

पुलिस को दी लूट की सूचना

हापुड़ के निजामपुर पहुंचने पर आरोपी विकास ने पुलिस को 50 हजार रुपये की लूट के दौरान पत्नी की हत्या की सूचना दी। सूचना पर पुलिस के होश उड़ गए। अधिकारियों ने तत्काल मामले के खुलासे के लिए टीमों का गठन किया। सभी पहलुओं पर जांच के बाद पुलिस की शक की सुई विकास पर आकर रुक गई। इसके बाद पुलिस ने विकास से पूछताछ शूरू की। पुलिस ने सख्ती दिखाई तो सारा सच सामने आ गया।

और भी लोगों की हो सकती है गिरफ्तारी

हापुड़ के एसपी दीपक भूकर ने बताया कि जिला पुलिस की ओर से मामले का सफल खुलासा किया गया है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि इस हत्याकांड में और भी लोग शामिल हो सकते हैं। पुलिस की टीमें अभी मामले की जांच कर रही हैं। आशंका है कि मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

(Ambien)

First published on: Jan 01, 2023 02:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें