---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

उत्तर प्रदेश की शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की चेयरमैन कीर्ति पांडेय का इस्तीफा, परीक्षाओं पर पड़ सकता है असर

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) की चेयरमैन प्रोफेसर कीर्ति पांडेय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद शुक्रवार को सरकार ने उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए फिलहाल आयोग के वरिष्ठ सदस्य को फिलहाल कार्यभार सौंपा गया है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : sachin ahlawat Updated: Sep 26, 2025 16:19
Uttar Pradesh, UP News, UP Latest News, UPESSC, UP Education Service Selection Commission Chairman, Kirti Pandey, Resignation, उत्तर प्रदेश, यूपी न्यूज, यूपी ताजा खबर, यूपीईएसएससी, यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग चेयरमैन, कीर्ति पांडेय, इस्तीफा
कीर्ति पांडेय

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) की चेयरमैन प्रोफेसर कीर्ति पांडेय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद शुक्रवार को सरकार ने उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए फिलहाल आयोग के वरिष्ठ सदस्य को फिलहाल कार्यभार सौंपा गया है. वहीं चेयरमैन के इस्तेफे के बाद आयोग की होने वाली परीक्षाओं पर भी इसका असर पड़ सकता है। वहीं उनके इस्तेफे को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही हैं.

1 सितंबर 2024 को किया था चेयरमैन पद पर नियुक्त

उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार, अखाड़ा कंपाउंड चौक गौरखपुर की रहने वाली प्रोफेसर कीर्ति पांडेय की 1 सितंबर 2024 को उत्तर प्रदेश की शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) की चेयरमैन के पद पर नियुक्त किया गया था. कीर्ति पांडेय ने 2011-2014 तक समाजशास्त्र विभाग के प्रमुख सहित अन्य विभिन्न प्रशासनिक पदों पर कार्य किया है. इसके अलावा उन्होंने 2015-2017 तक UGC के मानव संसाधन विकास केंद्र के निदेशक के रुप में भी काम किया है. UPESSC के चेयरमैन के रूप में लगभग एक साल से अधिक कार्य करने के बाद उन्होंने बीती 22 सितंबर को अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- यूपी में जातिगत रैलियां करने पर लगा बैन, सोशल मीडिया पर होगी सख्ती, FIR-अरेस्ट मेमो में नहीं लिखी जाएगी Caste

व्यक्तिगत कारणों का दिया हवाला

इस त्याग पर पत्र को देने के पीछे उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला दिया है. जिसके बाद आयोग की ओर से उनके त्याग पत्र को स्वीकार कर लिया गया है. फिलहाल आयोग ने आयोग के प्राविधानों के तहत वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में वरिष्ठ सदस्य को यूपीईएसएससी के चेयरमैन की कमान सौंपी हैं. वहीं सभावना जताई जा रही है कि आयोग की आने वाली परीक्षाओं पर भी इसका असर पड़ सकता है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- नवरात्र पर यूपी सरकार का बड़ा फैसला, फरवरी-मार्च के बजाय सितंबर में ही छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप

First published on: Sep 26, 2025 03:49 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.