Delhi-Dehradun Expressway: उत्तर प्रदेश में इस समय दर्जनों एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। इसी कड़ी में दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे का भी नाम शामिल है। अभी इसका काम तेजी से किया जा रहा है, जिसमें कुछ चरणों को खोल भी दिया गया है। दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारा फेज 2 के पैकेज 4 पर भी अभी काम की अच्छी प्रगति देखने को मिल रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक, यह अगले 6 से 8 महीनों में बनकर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा।
कहां तक पहुंचा काम?
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे यह फेज 2 का सबसे लंबा पैकेज है। इसकी शुरुआत ख्यावारी गांव के पास थाना भवन मुजफ्फरनगर रोड को क्रॉस करने से पहले होती है। वहीं इसका लास्ट सहारनपुर बाईपास पर जाकर लखनौर गांव के पास होता है। इसमें मुजफ्फरनगर रोड के साथ एक इंटरचेंज बनाया जाएगा। इंटरचेंज के रैंप का काम पूरा होना बाकी है। यहां पर 8 किलोमीटर का स्ट्रेच बनाया जा रहा है, जहां पर रोड लिंक हो चुका है।
ये भी पढ़ें: कौन हैं मिर्जापुर के किसान के बेटे राज मिश्रा? जो इंग्लैंड के मार्केट टाउन के बने मेयर
अब इस हिस्से में फाइनल लेयर का काम शुरू हो चुका है। लोकल रोड की क्रॉसिंग के ऊपर जो ब्रिज है, उसके लिए लेफ्ट साइड में बस एक ही स्लैब का काम बाकी है। जानकारी के मुताबिक, इस फेज का काम आने वाले 6 से 8 महीनों के अंदर पूरा कर लिया जाएगा।
दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे
केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा आज दिल्ली-देहरादून हाईवे के काम का जायजा लेने वाले हैं। इसके लिए वह दिल्ली के अक्षरधाम से बागपत, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर और उत्तराखंड के देहरादून तक के काम का जायजा लेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-देहरादून हाईवे पर निर्माण का काम चलते हुए ढाई साल से ज्यादा का समय हो गया है। अब तक एक्सप्रेसवे का 85 से लेकर 90 फीसदी तक का काम हो चुका है। इसके बनने से दिल्ली से देहरादून की दूरी केवल 2.5 घंटे रह जाएगी। इसी साल के आखिर में इसे खोलने की तैयारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें: शाहबेरी रोड और अंडरपास पर आया बड़ा अपडेट, ग्रेनो वेस्ट के 5 लाख लोगों को मिलेगी राहत