Husband Killed His Wife In Sonbhadra: यूपी की सोनभद्र पुलिस ने जंगल में मिले एक महिला के शव के मामले का खुलासा करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। मृतका की पहचान झारखंड के बजरमरवा गांव की निवासी के रूप में हुई। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि महिला की हत्या उसके पति राजू रंजन राम ने अपने 2 दोस्तों के साथ मिलकर की थी।
आरोपी ने जुर्म कबूला
एडिशनल एसपी कालू सिंह के अनुसार, 18 जनवरी 2025 को कोन थाना क्षेत्र के जंगल में 25 साल की महिला का शव मिला था। फोरेंसिक टीम की मदद से जांच शुरू हुई। शुरुआत में कोई सफलता हासिल नहीं हुई, लेकिन लगातार प्रयासों के बाद महिला की पहचान हो सकी। परिजनों ने शव की पहचान कर दहेज और हत्या का मुकदमा दर्ज कराया।
इस हत्या के मामले में पता चला कि पति अपनी पत्नी के किसी अश्लील फोटो के कारण नाराज था। इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया और दोस्तों के साथ मिलकर हत्या कर दी। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
कैसे हुई हत्या
आरोपी ने बताया कि प्रेम विवाह के बाद पत्नी को मायके छोड़कर बाहर कमाने गया था। इस दौरान फोन आया और पत्नी के आर्केस्ट्रा में डांस करने की बात पता चली। उसके किसी संबंधी ने फोन करके बताया कि लड़की का चाल-चलन ठीक नहीं है। इस दौरान उसका अश्लील फोटो हाथ लगा। फिर हत्या की योजना बनाकर जंगल में बुलाकर गला दबा दिया।
ये भी पढ़ें- Taj Mahal Free Entry: मुफ्त में कर सकेंगे ताज का दीदार! जानें कब मिलेगी Free एंट्री?