Bulldozer Action on Changur Baba: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में मंगलवार सुबह सरकारी बुलडोजर कार्रवाई का एक मामला सामने आया है। यूपी सरकार का ये बुलडोजर लड़कियों को बहला फुसला कर उनका धर्मांतरण कराने के आरोपी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की बलरामपुर वाली कोठी पर चला है। प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल और अधिकारी मौके पर तैनात रहे। बताया जा रहा है कि यह कोठी छांगुर बाबा ने सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाई थी और यहीं से अपने कथित धर्मांतरण गैंग का संचालन करता था।
3 करोड़ की कोठी पर चला बुलडोजर
यह कार्रवाई बलरामपुर के कोतवाली उतरौला क्षेत्र के मधपुर गांव में हुई, जहां छांगुर बाबा की करीब 3 करोड़ रुपये की कोठी बनी है। यह कोठी लगभग तीन बीघा जमीन पर बनी थी, जो कि नीतू उर्फ नसरीन के नाम पर दर्ज है। प्रशासनिक जांच में पता चला कि यह जमीन गाटा संख्या 337/370 के तहत आती है और उस पर अवैध कब्जा कर निर्माण किया गया था। अधिकारियों ने पहले ही अतिक्रमण हटाने का नोटिस जारी कर दिया था और सोमवार को जमीन की पैमाइश भी तय की गई थी, लेकिन छांगुर के परिजनों के विरोध के चलते वह पूरी नहीं हो सकी थी।
बहुत बड़ी खबर :
जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की आलीशान कोठी पर चला बाबा का बुलडोजर – 🔥🔥
---विज्ञापन---बलरामपुर जिले में अवैध धर्मांतरण का आरोपी, 100 करोड़ का अवैध कारोबार का मामला- pic.twitter.com/LbD9F5X21X
— Sudhir Mishra 🇮🇳 (@Sudhir_mish) July 8, 2025
फोर्स की भारी तैनाती
मंगलवार सुबह एसडीएम, सीओ और अन्य उच्चाधिकारी तीन बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी सुरक्षा के बीच अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की। कोठी के मुख्य द्वार पर ताला लगा हुआ था, जिसे प्रशासन ने तुड़वाया और अंदर घुसकर निर्माण को गिराया गया। इस दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए इलाके में फोर्स की भारी तैनाती की गई थी।
कई जिलों तक फैला नेटवर्क
प्रशासन के अनुसार, यह कोठी नीतू उर्फ नसरीन और नवीन रोहरा के नाम पर थी, लेकिन इसका संचालन छांगुर बाबा ही करता था। वह यहीं रहकर अपने सहयोगियों के साथ कथित तौर पर धर्मांतरण का गिरोह चला रहा था। जांच में यह भी सामने आया है कि इस गैंग का नेटवर्क कई जिलों तक फैला हुआ था।
नीतू और छांगुर बाबा
गौरतलब है कि पिछले शनिवार को यूपी एटीएस ने छांगुर बाबा को नीतू उर्फ नसरीन के साथ लखनऊ के एक होटल से गिरफ्तार किया था। दोनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है और उन पर धर्मांतरण, धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश समेत कई आरोप लगे हैं। छांगुर बाबा पर पहले से ही 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
यह भी पढ़ें: नाबालिग ने ट्रेन में जन्मा बच्चा, मुरादाबाद में सच्चाई सामने आने पर शर्मसार हुआ रिश्ता
जीरो टॉलरेंस नीति के तहत बड़ा कदम
प्रशासन की इस कार्रवाई को सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उठाया गया कदम माना जा रहा है। अधिकारी स्पष्ट कर चुके हैं कि धर्मांतरण जैसे मामलों में लिप्त किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कितना भी प्रभावशाली क्यों न हो।
फिलहाल जांच जारी है और अन्य संबंधित संपत्तियों की भी छानबीन की जा रही है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस की सक्रियता ने गांव और आसपास के क्षेत्र में हलचल बढ़ा दी है, लेकिन स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।