---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘मरना चाहता हूं, जीने की इच्छा नहीं अब’; बुलंदशहर के व्यापारी ने CM से क्यों मांगी इच्छामृत्यु?

एक शख्स ने मरने की इच्छा जताते हुए इच्छामृत्यु की मांग की है। शख्स एक बिजनेसमैन है और वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। उसने जगह-जगह पोस्टर लगाए और मुख्यमंत्री को लेटर लिखकर भी अपनी समस्या बताते हुए इच्छामृत्यु मांगी।

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Mar 25, 2025 09:31
Vinod Kumar
Vinod Kumar

(शाहनवाज, बुलंदशहर)

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के कस्बा स्याना निवासी एक व्यापारी ने मरने की इच्छा जताई है। उसने लेटर लिखकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इच्छामृत्यु मांगी है। इस शख्स का नाम विनोद कुमार है। उसने कस्बे की तहसील में जगह-जगह पोस्टर चिपकाए हैं। इन पोस्टरों में लिखा है कि योगी सरकर के राज में न्याय नहीं मिल पा रहा है।

---विज्ञापन---

वह दर-दर की ठोकरें खा रहा है, इसलिए माननीय योगी जी हमें न्याय दो या मुझे और मेरे परिवार को इच्छामृत्यु दे दो। साथ में विनोद ने अपना मोबाइल नंबर भी लिखा है। ऐसे पोस्टर चिपकाने की वजह पूछने पर विनोद ने बताया कि पिछले काफी समय से उसके साथ जो कुछ हो रहा है, उससे मन खिन्न हो गया है। इसलिए अब उसे जीने की चाह नहीं रही, वह मरना चाहता है।

यह भी पढ़ें:बॉक्सर स्वीटी और पति दीपक हुड्डा में क्यों हुई मारपीट? थाने से वीडियो आया सामने

---विज्ञापन---

दुकान में आग लगने से 26 लाख का नुकसान

मिली जानकारी के अनुसार, विनोद ने पत्रकारों को बताया कि उसका केटरिंग का बिजनेस है। उसकी टेंट की दुकान है। चाचा रामपाल सिंह के मकान में उसकी दुकान है। पिछले साल 25 दिसंबर की बता है। रात को करीब 11 बजे किसी ने उसकी दुकान में आग लगा दी। ताला तोड़कर आरोपी दुकान में घुसे थे। आगजनी में दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। उसका करीब 26 लाख का नुकसान हुआ। चाचा का काफी सामान भी जल गया, जिसमें खाद, बीज और अनाज आदि शामिल हैं।

चाचा के मकान को भी काफी नुकसान पहुंचा। उसने पुलिस को शिकायत देकर आग लगाने वाले की तलाश करने की गुहार लगाई और कुछ लोगों पर शक जताया, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत गंभीरता से नहीं ली। केस में कोई कार्रवाई नहीं की। वह कई बार थाने आया, लेकिन हर बार उसे आश्वासन देकर टरका दिया गया, लेकिन अब वह ठोकरें खाकर थक गया है।

यह भी पढ़ें:सौरभ, मुस्कान, साहिल…कमरे के अंदर का वीडियो आया सामने! बेड पर लेटा था, कर दिया वार

CO दिलीप सिंह विनोद के पोस्टरों का पता लगते ही मौके पर पहुंचे और विनोद को आश्वासन दिया कि पुलिस जांच कर रही है और वे दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। वहीं विनोद के पोस्टर देखकर तहसील प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है। SDM गजेंद्र सिंह खुद विनोद से मिले और उसे समझाने का प्रयास किया। उन्होंने पुलिस से बात करके मामला सुलझाने के निर्देश भी दिए।

HISTORY

Edited By

Khushbu Goyal

First published on: Mar 25, 2025 09:18 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें