---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

सरकारी स्कूल में हुई ‘मेरे अल्लाह बुराई से बचाना मुझको’ की प्रार्थना, विभाग से प्रिंसिपल को सस्पेंड किया, देखें

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) जिले में एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल को निलंबित (Principal Suspended) किया गया है। दक्षिणपंथी समूहों की ओर से कथित तौर पर बच्चों द्वारा गाए गए एक प्रार्थना गीत के बारे में पुलिस में शिकायत करने के बाद यह कार्रवाई हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज […]

Author Edited By : Naresh Chaudhary Updated: Dec 23, 2022 15:28

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) जिले में एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल को निलंबित (Principal Suspended) किया गया है। दक्षिणपंथी समूहों की ओर से कथित तौर पर बच्चों द्वारा गाए गए एक प्रार्थना गीत के बारे में पुलिस में शिकायत करने के बाद यह कार्रवाई हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

सोशल मीडिया पर आया था वीडियो

जानकारी के मुताबिक स्कूल में सुबह की सभा में एक उर्दू भाषा की प्रार्थना ‘लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी’ गाते हुए बच्चों की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में स्कूल के बच्चों को ‘मेरे अल्लाह बुराई से बचना मुझको’ गाते हुए सुनाई दे रहे हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –NDA 2022: मिर्जापुर की सानिया मिर्जा जल्द उड़ाएंगी फाइटर प्लेन, IAF में सलेक्शन के साथ बनाया ये रिकॉर्ड

पुलिस अधिकारियों ने दिया ये बयान

जिला पुलिस ने बताया कि उन्होंने मामला दर्ज किया है, क्योंकि यह प्रार्थना सरकारी स्कूलों के दैनिक कार्यक्रम का हिस्सा नहीं है। इलाके के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि प्रार्थना स्वीकृत सूची का हिस्सा नहीं है, बल्कि एक विशेष समुदाय से संबंधित थी। वहीं मामले की जानकारी होने पर शिक्षा विभाग ने प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया है। कहा है कि वे मामले की जांच करेंगे।

---विज्ञापन---

और पढ़िए1 से 15 जनवरी तक दिल्ली के स्कूल बंद, केवल लगेंगी ये क्लास

उर्दू कवि मोहम्मद इकबाल का है गाना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह गीत वर्ष 1902 में उर्दू कवि मोहम्मद इकबाल द्वारा लिखा गया था। बता दें कि इन्होंने ही ‘सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा’ की पंक्तियां भी लिखी थीं। इससे पहले वर्ष 2019 में पीलीभीत जिले में एक प्रधानाध्यापक को भी छात्रों द्वारा गाना गाते हुए सुनने के बाद निलंबित कर दिया गया था। विश्व हिंदू परिषद की स्थानीय इकाई की शिकायत के बाद अधिकारियों ने कार्रवाई की थी।

पहले हुआ ऐसा

उस समय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीलीभीत के जिला मजिस्ट्रेट ने दावा किया था कि प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया था। पिछले महीने कर्नाटक के उडुपी में दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने एक निजी स्कूल के अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। आरोप था कि उन्होंने छात्रों से अजान कराई थी।

और पढ़िएदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Dec 23, 2022 01:22 PM
संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.