---विज्ञापन---

‘रात में’ पत्नी ने नहीं मानी डिमांड, तो पति ने कर दिया दिल दहला देने वाला कांड

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा (Amroha) जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक 34 वर्षीय शख्स ने कथित तौर पर अपनी 30 वर्षीय पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद उसके शव को घर से करीब 50 मीटर दूर फेंक आया। पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार करके […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Dec 9, 2022 13:00
Share :
murder

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अमरोहा (Amroha) जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक 34 वर्षीय शख्स ने कथित तौर पर अपनी 30 वर्षीय पत्नी की हत्या कर दी। हत्या के बाद उसके शव को घर से करीब 50 मीटर दूर फेंक आया। पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार करके पत्नी की हत्या का कारण पूछा तो उनके पैरों तले भी जमीन खिसक गई।

रात में पत्नी को जगाया और फिर…

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी की पहचान मोहम्मद अनवर के रूप में हुई है। पुलिस के सामने वीडियो बयान में अनवर ने हत्या की बात स्वीकार की है। उसने पुलिस को बताया कि सोमवार रात को उसने अपनी पत्नी को यौन संबंध बनाने के लिए जगाया।

---विज्ञापन---

कुछ समय बाद आरोपी ने फिर से यौन संबंध की इच्छा जताई, लेकिन पत्नी ने इनकार कर दिया। इसके बाद अनवर ने रस्सी से पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी। शव को पॉलीथिन में पैक करके घर से 50 किमी दूर फेंक दिया। इतना ही नहीं उसी दिन आरोपी ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई कि उसकी पत्नी लापता हो गई है।

पुलिस को अज्ञात महिला का मिला था शव

महिला की खोज में लगी पुलिस ने मंगलवार को ठाकुरद्वारा के रतूपुरा गांव के पास एक महिला का शव बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इसके बाद महिला के शव के मामले की जांच शुरू कर दी। शव की तस्वीरें आसपास के थानों को भेजी गईं। इसके बाद मुरादाबाद पुलिस ने शव की पहचान के लिए अनवर को बुलाया। यहां पुलिस को अनवर पर कुश हुआ। पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और जुर्म कबूल कर लिया।

---विज्ञापन---

नौ साल पहले हुई थी दोनों की शादी

पुलिस की ओर से बताया गया है कि अमरोहा की रहने वाली रुखसार की 2013 में अनवर के साथ शादी हुई थी। उनके तीन बच्चे हैं। अनवर अपने घर के ग्राउंड फ्लोर पर बेकरी चलाते हैं। जबकि उसका परिवार फर्स्ट फ्लोर पर रहता है। सीओ ठाकुरद्वारा अर्पित कपूर ने बताया कि पूछताछ में अनवर ने रुखसार की हत्या की बात स्वीकार की है। उसने कहा कि वह पहले से ही उसके व्यवहार से परेशान था।

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Dec 09, 2022 12:49 PM
संबंधित खबरें