Mulayam Singh Yadav: सपा संस्थापक मुलामय सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का अस्थि कलश लेकर बेटे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पत्नी डिंपल यादव और चाचा शिवपाल यादव के साथ हरिद्वार के हर की पैड़ी पहुंच चुके हैं। यहां के वीआईपी घाट पर अस्थि विसर्जन को लेकर पूजा-पाठ शुरू हो गया है। अखिलेश यादव समेत परिवार के कई लोग यहां मौजूद हैं।
बता दें कि दोपहर में सभी लोग सैफई से निजी प्लेन द्वारा देहरादून पहुंचे थे। यहां से सभी लोग हरिद्वार के लिए रवाना हुए। वीआईपी घाट पर गंगा जी में नेताजी की अस्थियां विसर्जित (Asthi Visarjan) की जाएंगी। पुरोहितों द्वारा मंत्रोच्चारण किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी की ओर से इसका सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण किया जा रहा है।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 17, 2022
---विज्ञापन---
देहरादून से हरिद्वार तक सुरक्षा के खास इंतजाम
नेताजी के अस्थि विसर्जन को लेकर हरिद्वार प्रशासन की ओर से देहरादून से हरिद्वार तक सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए थे। हर की पैड़ी पर भी भी पुख्ता व्यवस्था की गई है। वहीं जिले में वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए कई बड़े नेता और शासन के अधिकारी भी मौजूद हैं।
11 अक्टूबर को सैफई में हुआ था अंतिम संस्कार
आपको बता दें कि 10 अक्टूबर को गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में मुलायम सिंह यादव ने अंतिम सांस ली थी। अगले दिन 11 अक्टूबर को पैतृक गांव सैफई में उनका अंतिम संस्कार हुआ था। नेताजी के निधन की सूचना पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे थे। इसके बाद बेटे अखिलेश यादव पिता मुलामय सिंह यादव का पार्थिव शरीर लेकर सैफई के लिए रवाना हुए थे। आज उनका हरिद्वार के वीआईपी घाट पर अस्थि विसर्जन हो रहा है।
पत्नी डिंपल और चाचा शिवपाल साथ रहे
सुबह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव उनका अस्थिकलश लेकर घर से सैफई हवाई पट्टी पहुंचे। यहां से अपने निजी चार्टर्ड प्लेन से देहरादून के जौली ग्रांट हवाई अड्डे के लिए रवाना हुए। पार्टी सूत्रों के मुताबिक कुछ ही देर में नेताजी की अस्थियां गंगा में विसर्जित की जाएंगी। इस दौरान हरिद्वार के वीआईपी घाट पर कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे।