UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र पर पत्नी की शिकायत पर पेश हुए एक युवक ने काउंसलर से ऐसी बात कही तो वो भी निशब्द हो गए। उनकी भी समय में नहीं आ रहा है कि पति, पत्नी और प्रेमिका के इस त्रिकोणीय रिश्ते को कैसे सुलझाएं। फिलहाल मामले में अगली तारीख दे दी गई है।
चार साल पहले हुई शादी, बेटा भी है
जानकारी के मुताबिक आगरा के शमसाबाद कस्बे की रहने वाली युवती की चार साल पहले इटावा जिले के रहने वाले युवक से शादी हुई थी। दोनों का एक बेटा भी है। महिला ने बताया कि उसका पति दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है। आरोप है कि कुछ महीनों से पति ने घर पर आना कम कर दिया। धीरे-धीरे पैसे भेजना भी बंद कर दिया।
दिल्ली में चल रहा है प्रेम प्रसंग
महिला का आरोप है कि जब उसने पता किया तो सामने आया है, दिल्ली में किसी युवती के साथ उसका प्रेम प्रसंग है। कमाई का सारा पैसे उसी पर खर्च करता है। महिला ने आगरा पुलिस से मामले की शिकायत की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले को परिवार परामर्श केंद्र भेजा। जहां पीड़ित महिला और उसके पति को बुलाया गया।
सिर झुकाकर मासूमियत से दिया जवाब
आरोपी पति ने काउंसलर के सामने कहा कि मैं प्रेमिका को छोड़ नहीं सकता और पत्नी को छोड़ना नहीं चाहता। प्रेमिका ने मुश्किल वक्त में उसका साथ दिया था। वह अपने दिल के हाथों मजबूर है। उसने अपना सिर झुकाते हुए कहा कि वह प्रेमिका को किराए के मकान में और पत्नी को घर में रख लेगा। दोनों में झगड़ा भी नहीं होगा। पति की इन बातों को सुनकर काउंसलर भी स्तब्ध रह गए।
मुकदमा दर्ज कराने पर अड़ी महिला
वहीं शिकायतकर्ता महिला इस बात पर अड़ी है कि प्रेमिका या पत्नी में से किसी एक को चुनना होगा। अगर प्रेमिका के साथ रहना है कि तो वह पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएगी। दोनों पक्षों को सुनने के बाद काउंसलर ने मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख दी है। साथ ही युवक को कहा है कि वह अगली बार अपनी प्रेमिका को साथ लेकर आए।