---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Agra News: बहन की हत्या कर शव बोरे में डाला, आगरा के खाली प्लॉट में फेंका

Agra News: यूपी के आगरा में ट्रांस यमुना थाना के टेढ़ी बगिया क्षेत्र के खाली प्लॉट में बोरे में शव मिलने की खबर से खलबली मच गई। लोगों की सूचना देने पर मौके पर पुलिस और परिवार के लोग पहुंच गए।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Mar 3, 2025 11:35
agra news
agra news

Agra News (विमल कुमार): उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा के ट्रांस यमुना क्षेत्र के टेढ़ी बगिया में सोमवार सुबह एक खाली प्लॉट में बोरे में महिला का शव मिला। महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। मौके पर भीड़ जमा हो गई। इस घटना की सूचना पर ट्रांस यमुना थाना पुलिस पहुंची।

क्या है पूरा मामला

बता दें, ट्रांस यमुना क्षेत्र के टेढ़ी बगिया में सोमवार सुबह भाई ने अपनी बहन की गला काटकर हत्या कर शव को बोरे में बांधकर खाली प्लॉट में फेंक दिया और भाग गया। आस-पास के लोगों की सूचना देने पर पुलिस और परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। यह घटना आज सुबह 6 बजे की है, जहां टेढ़ी बगिया में रहने वाले रवि को कुछ लोगों ने एक खाली प्लॉट में एक बोरा फेंकते देखा। इसकी जानकारी अन्य लोगों को दी गई। बोरा खोलने पर शव प्रताप सिंह की पत्नी 45 वर्षीय गीता का निकला, जिसकी गला काटकर हत्या की गई थी।

---विज्ञापन---

गीता के बेटे के थे मामी से प्रेम संबंध

मौके पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने बताया कि गीता का भाई रवि अपनी पत्नी रोशनी के साथ एक साल पहले किराए पर रहने आया था। गीता के बेटे भूरा के अपनी मामी से प्रेम संबंध थे। भूरा 16 फरवरी को अपनी मामी रोशनी को लेकर चला गया था। रोशनी भूरा के साथ रहने पर अड़ी थी और उसने पति को छोड़कर भूरा के साथ चली गई थी, जिससे रवि नाराज था। हालांकि परिजनों के समझाने पर दोनों वापस लौट आए थे, लेकिन रवि की पत्नी रोशनी पति की जगह भांजे के साथ रहने पर अड़ी थी, जिससे नाराज होकर रवि ने इस हत्याकांड को अंजाम दे दिया।

डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि गीता देवी नाम की महिला का गला काटकर हत्या की गई है। मकान के पास के खाली प्लॉट में उसका शव फेंका गया है। महिला की हत्या में पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- TCS Manager Suicide केस में 70 मिनट की कहानी अहम, मानव-निकिता के बीच क्या हुई बातचीत?

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Mar 03, 2025 11:35 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें