---विज्ञापन---

UP में हाड़ कंपाने वाली सर्दी, बिहार में बर्फीली हवाओं ने किया नए साल का स्वागत, पढ़ें IMD का अपडेट

Bihar Weather Forecast: यूपी और बिहार में अगले कुछ दिनों में ठंड के तेवर और ज्यादा तेज होने वाले है। राजधानी लखनऊ समेत पूरे यूपी में कई जिलों में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 1, 2025 08:13
Share :
UP-Bihar Weather Update
UP-Bihar Weather Update

UP Weather Update: यूपी में नए साल का आगाज कोल्ड डे से हुआ है। नए साल के पहले दिन हाड़ कंपाने देने वाली हवाएं लोगों को चुभन का अहसास करा रही है। बुधवार की सुबह कई इलाकों में मध्यम तो कहीं पर घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों तक ठंड का कहर झेलना पड़ेगा।

1 जनवरी 2025 को यूपी के सहारनपुर, बिजनौर, मेरठ, मुरादाबाद, हाथरस, आगरा, संभल, बरेली, बदायूं, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, लखीमपुर खीरी, बांदा, कौशांबी, प्रयागराज, गाजीपुर, चंदौली, बलिया, वाराणसी, लखनऊ, इटावा में सुबह के समय कोहरा और शीतलहर का असर दिखाई देगा।

---विज्ञापन---

अगले कुछ दिन ऐसा ही रहेगा मौसम

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव ने बताया बर्फीली हवाओं के कारण यूपी में ठंड और ठिठुरन बढ़ गई है। अगले कुछ दिनों तक यूपी में मौसम ऐसा ही बना रहेगा। इस दौरान अगले कुछ दिनों तक यूपी के अधिकतम तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है। बीते 24 घंटे में यूपी के अलग-अलग जिलों में अधिकतम तापमान में 4-6 डिग्री तक कमी दर्ज की गई।

ये भी पढ़ेंः नए साल पर उत्तर भारत में पड़ेगी कड़ाके की ठंड; इन राज्यों में होगी बारिश; IMD ने जारी किया अलर्ट

बिहार में हुई असली ठंड की शुरुआत

मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के अनुसार मंगलवार को यूपी का बुलंदशहर सबसे ज्यादा ठंडा रहा। यहां न्यूनतम तापमान 7 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया। वहीं कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से कम रहा। बात करें बिहार की तो साल के आखिरी दिन मंगलवार को कई शहरों में दिन का अधिकतम तापमान 15 डिग्री से कम रहा। दिनभर बादल छाए रहने और हिमालय से आने वाली बर्फीली हवाओं के कारण कड़ाके की ठंड के आसार जताए जा रहे हैं।

मंगलवार को राजधानी पटना में न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री की गिरावट आई, जबकि अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। पटना में सुबह से ही बादल छाए रहे। मंगलवार को प्रदेश का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक गिर गया। पटना समेत 30 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली। जबकि 18 शहरों के अधिकतम तापमान मेें बढ़ोतरी हुई। प्रदेश के अधिकतर शहरों में सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहा।

ये भी पढ़ेंः अलर्ट! 22 राज्यों में भयंकर ठंड; नए साल के पहले 7 दिन देशभर में कैसा रहेगा मौसम? पढ़ें IMD का अपडेट

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jan 01, 2025 07:33 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें