Helmet challan to tractor owner in UP: उत्तर प्रदेश में परिवहन विभाग की ओर से हो रही लापरवाही से जुड़े अनेकों मामले सामने आते रहने है, जिसमें जरा सी लापरवाही या गलती के चलते पूरे विभाग पर सवाल खड़े होते हैं। ताजा मामला यूपी के हापुड़ जिले से सामने आया, जहां परिवहन विभाग के अधिकारी की ओर से एक ट्रैक्टर का चालान काट दिया गया। गौर करने वाली बात ये है कि ये चालान तेज रफ्तार या लापरवाही से चलाने की वजह से नहीं बल्कि हेलमेट न पहनने की वजह से काटा गया है।
घर पर खड़ा था ट्रैक्टर और हो गया चालान
दअरसल, पूरा मामला हापुड़ के गांव सलाई का है, जहां रहने वाले खुशी मोहम्मद के पास एक ट्रैक्टर है, जिसका वह खेती के कामकाज के लिए उपयोग करते हैं। उनका बीते शुक्रवार की दोपहर को हेलमेट पहनकर ट्रैक्टर चलाने के आरोप में एक हजार रुपये का चालान काट दिया गया, जिसका मैसेज उनके फोन पर आया। इस मैसेज को देखकर उनके होश उड़ गए और फिर ये सवाल खड़ा हुआ कि आखिर जब ट्रैक्टर चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल होता ही नहीं है तो चालान कैसे काटा गया? इतना ही नहीं, पीड़ित ने बताया कि जिस समय ये चालान काटा गया, उस समय उनका ट्रैक्टर घर में ही खड़ा हुआ था।
यह भी पढ़ें: हैदराबाद में मिला तेलंगाना की शिक्षा मंत्री के पुलिस एस्कॉर्ट प्रभारी का शव, पुलिस ने बताई बड़ी वजह
पीड़ित ने की चालान कैंसिल कराने की मांग
भइया अगर आप यूपी में ट्रैक्टर चलाएं तो हेलमेट जरूर लगाएं। अगर ऐसा नहीं किया तो गिट्टी मौंरम के ओवरलोड वाहनों को देखकर आंखें बंद करने वाले परिवहन विभाग के अफसर चालान ठोंक देंगे।
हापुड़ ARTO ने ट्रैक्टर चालक का हेलमेट न पहनने पर एक हजार का चालान किया। साहब को 101तोपों की सलामी। pic.twitter.com/KePlmXlWlu— Gaurav Rathore (@gauravs96298341) November 5, 2023
मामले को लेकर पीड़ित खुशी मोहम्मद का कहना है कि शुक्रवार की दोपहर वे घर पर ही थे और उस दौरान उनका ट्रैक्टर घर पर ही खड़ा था। अचानक उनके मोबाइल फोन पर ट्रैक्टर का चालान कटने का मैसेज आया। मैसेज प्राप्त होते ही पहले तो उन्हें इस पर विश्वास नहीं हुआ। इसके बाद पीड़ित ने इस मामले में ऑनलाइन जानकारी प्राप्त की तो सामने आया कि उनका एक हजार रुपये का चालान बिना हेलमेट के ट्रैक्टर चलाने के लिए काटा गया है। पीड़ित के अनुसार, चालान में फोटो एक बाइक की दी हुई है। उनका कहना है कि एक ही नंबर पर दो वाहन के रजिस्ट्रेशन कैसे हो सकते हैं। यदि ऐसा है तो ये परिवहन विभाग के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही है।
यह भी पढ़ें: स्कूली बच्चों को स्टंट करते देख भड़कीं भाजपा नेत्री, बस से उतार एक-एक को जड़े थप्पड़, Video
अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर लगा रहा पीड़ित
पीड़ित ने बताया कि चालान होने के बाद से वह लगातार परिवहन विभाग के अधिकारियों से मिलने के लिए उनके दफ्तर के चक्कर लगा रहा है लेकिन अधिकारियों से न तो मुलाकात हो पा रही और न ही इस मामले पर विभाग से जुड़ा कोई कर्मचारी किसी प्रकार का अपडेट दे रहा है, जिससे वह परेशान है। पीड़ित की ओर से इस चालान को कैंसिल कराने की मांग की जा रही है।