Shahjahanpur Accident: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के मदनापुर क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ। शाहजहांपुर से दिल्ली जा रही एक कार और ट्रक की टक्कर की टक्कर हो गई। जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल हो हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में मरने वालों में दो महिलाएं, दो बच्चे एक पुरूष है। एक झटके में पूरे परिवार की मौत से कोहराम मच गया।
दिल्ली जा रहा था परिवार
यह भीषण हादसा घटना मदनापुर क्षेत्र में हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मारी जिसकी वजह से कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। कांट क्षेत्र निवासी रियासत अली का परिवार इस कार में सवार था। इस हादसे में परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं, हादसे में 5 लोग गंभीर से घायल भी हुए हैं। घायलों को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
ये भी पढ़ें: मनचले की हरकतों से परेशान नाबालिग ने मौत को लगाया गले; 2 साल से मुश्किल कर रखा था जीना
Uttar Pradesh | 5 people have lost their lives in a collision between a truck and a car in the Madanpur police station area of Shahjahanpur district – 3 died on the spot while 2 died during treatment in the hospital. 5 others are injured. We have caught the truck driver:…
---विज्ञापन---— ANI (@ANI) December 19, 2024
पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने बताया कि हादसे में 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि 2 की इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कुल 5 लोगों की मौत हुई है और पांच लोग घायल हैं। मरने वालों में 2 महिलाएं, 2 बच्चे और एक पुरुष शामिल है। शाहजहांपुर के डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह का भी बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि घायलों को सही इलाज मिल सके, अगर जरूरत पड़ी को घायलों को हायर सेन्टर रेफर कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Bulandshahr: बड़े भाई ने बेटे के साथ छोटे भाई को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने बताई ये वजह