---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

UP में 2 इनामी बदमाश एनकाउंटर में ढेर, बुलंदरशहर में डकैत जुबैर और सहारनपुर में सिराज अहमद को लगी गोलियां

Criminals Encounter in UP: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर और सहारनपुर में वांछित बदमाशों को मुठभेड़ में ढेर किया गया है. दोनों इनामी बदमाश थे और दोनों के ऊपर कई मामलों में FIR दर्ज थी. STF ने मुखबिर से सुराग मिलने पर बदमाश सिराज अहमद को घेरा था, वहीं डकैत जुबैर के बारे में पुलिस को चैकिंग के दौरान पता चला और फिर पीछा करके उसे मार गिराया.

Author Edited By : Khushbu Goyal
Updated: Dec 21, 2025 10:00
UP Police | Criminals Encounter | Bulandshahr Saharanpur
डकैत जुबैर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.

Wanted Criminals Encounter: उत्तर प्रदेश पुलिस ने 2 इनामी बदमाशों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. एक बदमाश डकैत जुबैर का एनकाउंटर बुलदंशहर में किया गया, वहीं दूसरे बदमाश सिराज अहमद का एनकाउंटर सहारनपुर में किया गया. डकैत जुबैर 50 हजार का इनामी थी, वहीं बदमाश सिराज पर एक लाख रुपये का इनाम था. डकैत जुबैर को बुलंदशहर की कोतवाली देहात पुलिस और गुलावठी थाना पुलिस ने मिलकर ढेर किया, वहीं सिराज को STF ने मार गिराया.

यह भी पढ़ें: ‘आजम खान जेल में जमीन पर सोने के लिए मजबूर’, पूर्व मंत्री को भाभी की मौत पर भी नहीं मिली थी पैरोल

---विज्ञापन---

सिराज अहमद पर था एक लाख का इनाम

बता दें कि सहारनपुर में अलसुबह STF ने मुखबिर का सुराग मिलने पर बदमाश अहमद सिराज का घेराव किया, लेकिन सिराज ने पुलिस पर फायरिंग की तो पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें सिराज को गोलियां लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बदमाश सिराज उत्तर प्रदेश के ही सुल्तानपुर का रहने वाला था और उस पर हत्या समेत 30 से ज्यादा केस दर्ज थे. वहीं एक लाख का इनाम थी उस पर था. तलाशी में बदमाश सिराज से 2 पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं.

50 हजार का इनामी था डकैत जुबैर पीटर

बता दें कि बुलंदशहर में चैंकिंग के दौरान कोतवाली देहात पुलिस और गुलावठी थाना पुलिस का 50 हजार के इनामी डकैत जुबैर उर्फ पीटर से मुकाबला हुआ. पुलिस ने मुखबिर से सुराग मिलने पर डकैत जुबैर को घेरा था, लेकिन उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी और मेरठ की ओर भागा. पुलिस ने पीछा करते हुए डकैत जुबैर को ढेर कर दिया. मेरठ निवासी जुबैर पर लूट, डकैती समेत 47 मुकदमे दर्ज थे. तलाशी में जुबैर से पिस्टल, जिंदा-खाली कारतूस, 6 मोबाइल और बिना नंबर प्लेट की बाइक बरामद हुई.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: उन्नाव में चोरी का अजीबोगरीब मामला, स्विफ्ट डिजायर कार से मुर्गियां चुराने वाला कानपुर रोड पर पकड़ा

85 दिन में 13 बदमाश पुलिस ने किए ढेर

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश पुलिस ने पिछले 85 दिन में 13 बदमाश एनकाउंटर में ढेर किए हैं. वहीं 8 साल में 259 अपराधियों का एनकाउंटर किया है. सबसे ज्यादा एनकाउंटर मेरठ जोन में किए गए. मार्च 2017 से अक्टूबर 2025 तक 259 अपराधियों को मारा गया. 15000 से ज्यादा पुलिस एनकाउंटर हुए, जिनमें 31000 से ज्यादा बदमाश दबोचे गए. इनमें से भी 10000 से ज्यादा बदमाशों को पैर में गोली मारकर पकड़ा गया.

First published on: Dec 21, 2025 09:00 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.