Mathura News: मथुरा में बीजेपी जिला अध्यक्ष के घर फायरिंग करने वाले बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई. इसके बाद SOG टीम और थाना छाता पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अपराधी विष्णु, पुत्र प्रकाश का एनकाउंटर किया गया है. प्रकाश सुनरख का निवासी है, जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है. पुलिस ने एनकाउंटर में प्रकाश के पैर पर गोली मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया है. उसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है.
पुलिस को मिली चोरी की बाइक
मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से पुलिस ने आरोपी गैंगस्टर के कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल, भारी मात्रा में असलाह और कारतूस बरामद किए हैं. बदमाश का यह मामला लोकेश गैंग से संबंधित बताया जा रहा है. उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि को भी जांचा जा रहा है.
ये भी पढ़ें-‘चिराग पासवान बिहार के CM बनेंगे तो ज्यादा खुशी होगी’, पूर्व मंत्री पशुपति कुमार पारस का बड़ा बयान
गैंगस्टर की हिस्ट्री देखी जाएगी
यूपी पुलिस ने बदमाश को बीजेपी अध्यक्ष के घर पर फायरिंग करने के मामले में पकड़ा है. जवाबी कार्यवाई करते हुए आरोपी के पैरों में गोली लगी थी जिसके बाद वह घायल हो गया था. फिलहाल बदमाश का इलाज चल रहा है और पुलिस उसके पुराने आपराधिक रिकॉर्ड्स की तलाश कर रही है.
4 टीमें चला रही थी ऑपरेशन
जिला अध्यक्ष ने लोकेश पंडित, निवासी राधाकृष्ण कॉलोनी, गोपालबाग, कोसीकलां और उनके अज्ञात साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. इस पर SSP श्लोक कुमार ने चार स्पेशल टीमें गठित कर शातिर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे. कोसीकलां पुलिस ने रविवार तड़के सुबह चार बजे आगरा कैनाल से अजीजपुर मार्ग के पास मुठभेड़ के दौरान महेश बादल, निवासी खायरा छाता और हाल, निवासी लाजपत नगर थाना हाईवे, को गिरफ्तार किया था.










