UP News: मेरठ में हुए सौरभ मर्डर केस के बाद पुरुषों में नीले ड्रम को लेकर डर पैदा हो गया है। रही ही कसर औरैया के केस ने पूरी कर दी जिसमें पत्नी ने मुंह दिखाई के पैसों से पति की सुपारी देकर उसकी हत्या करवा दी। उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर के कटार जोत गांव के बबलू ने इस तरह की वारदात से बचने के लिए एक ऐसा रास्ता निकाला जिसने सभी को हैरान कर दिया। पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी, लेकिन फिर आया असली ट्विस्ट जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं था।
2017 में बबलू और राधिका की हुई थी शादी
यूपी के संत कबीर नगर के कटार जोत गांव के बबलू ने 2017 में गोरखपुर जिले की राधिका से शादी की थी। बबलू दूसरे राज्य में मजदूरी करता था। एक दिन उसे पता चला कि उसकी पत्नी का गांव में रहने वाले किसी विकास नाम के आदमी से प्रेम प्रसंग चल रहा है। पहले तो उसे इस बात पर विश्वास नहीं हुआ, उसने खुद इस बात का पता लगाया और पत्नी राधिका पर नजर रखना शुरू कर दिया। अफवाह सच निकली और सच्चाई जान टूट गया।
बबलू ने पत्नी राधिका की शादी उसके प्रेमी से करा दी।
---विज्ञापन---— Govind Pratap Singh | GPS (@govindprataps12) March 26, 2025
यह भी पढ़ें: महात्मा गांधी की परपोती नीलमबेन परीख का निधन, जानें अंतिम संस्कार से जुड़ी हर डिटेल
बबलू का चौंकाने वाला फैसला
पहले तो बबलू को बहुत गुस्सा आया और उसने सोचा की पत्नी को मारे पीटे। फिर उसने सोचा कि इससे कोई फायदा नहीं होगा और उसने बहुत सोच-विचार कर ये फैसला किया कि राधिका की शादी उसके प्रेमी विकास से ही करवा दे। बबलू नहीं चाहता था कि उसका हाल भी सौरभ राजपूत जैसा हो और वो नीले ड्रम में जाए। हालांकि बबलू और राधिका के दो बच्चे भी हैं ऐसे में उसने घोषणा की कि वो अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा देगा और बच्चों की देखभाल खुद करेगा।
4दिन में बदल गया मन
शादी के 4 दिन बाद ही #बबलू को पत्नी और बच्चों की याद सताने लगी वह 28 मार्च विकास के घर पहुंचा और राधिका को वापस लौटाने की गुजारिश करने लगा बबलू ने कहा वह बच्चों को अकेले नहीं संभाल सकता उससे गलती हो गई बातचीत के बाद विकास ने #राधिका को बबलू के साथ जाने दिया। pic.twitter.com/3hinxfWvLN— Sonu yara (@Prit495) April 1, 2025
प्रेमी से क्यों करवाई शादी
बबलू ने इस बारे में गांव के बुजुर्गों को बताया और राधिका की शादी शिव मंदिर में विकास से करवा दी। इस शादी में बबलू उनके साथ खड़ा था और गवाह बना था। जब बबलू से इस बारे में पूछा गया कि उसने ऐसा क्यों किया तो वो बोला मैंने ऐसा अपनी जान बचाने के लिए किया है। उसने बोला की हाल के दिनों में देखा है कि पतियों को पत्नियों ने मार डाला है। मेरठ में जो हुआ उसे देखने के बाद, मैंने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराने का फैसला किया ताकि हम दोनों शांति से रह सकें।
शादी के बाद आया बड़ा ट्विस्ट
विकास और राधिका की शादी तो हो गई लेकिन उसकी नई सास को ये रिश्ता मंजुर नहीं था। उसने राधिका को उसके पहले पति के पास वापस जाने को कहा, कथित तौर पर वो नहीं चाहती थी कि उसके छोटे बच्चे बिना मां के पलें। ऐसे में बबलू ने दरियादिली दिखाई और राधिका को फिर से स्वीकार कर लिया और अपने घर वापस ले आया।
यह भी पढ़ें: सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद की पहली तस्वीर, वीडियो में मुंह पर कपड़ा बांधे दिखे मोनालिसा के मददगार