UP News: उत्तर प्रदेश (UP News) के राजधानी लखनऊ (Lucknow) के एक गांव में गुरुवार को निकाली गई रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान विवाद हो गया। दो गुट आमने-सामने आ गए। विवाद के दौरान दोनों गुटों में मारपीट में मारटी हो गई। देखते ही देखते इलाके में पथराव हो गया। सूचना पर कई थानों की फोर्स और अधिकारी मौके पर पहुंच गए। स्थित को काबू में किया।
डीजे लेकर निकाल रहे थे जुलूस
जानकारी के मुताबिक घटना लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र के मड़ियाव गांव की है। पुलिस ने बताया कि सुमित नाम का एक शख्स करीब 10-15 लोगों के साथ रामनवमी पर डीजे बजाते हुए जुलूस निकाल रहा था। जैसे ही जुलूस एक धार्मिक स्थल के पास पहुंचा, वैसे ही कुछ लोगों ने आपत्ति जताई। इस दौरान दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई।
Lucknow, UP | Argument broke out b/w two groups of people after a man, Sumit, along with 10-15 people were playing some music on DJ which was objected to by another group when it passed through a mosque in Madiyaon village under Janakipuram PS. There wasn't any permission for… pic.twitter.com/9mMFeCZKNM
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 30, 2023
---विज्ञापन---
इतनी देर चला दोनों पक्षों में तनाव
बताया गया है कि करीब 10 मिनट तक चले विवाद में दोनों पक्षों की ओर से कथित तौर पर पथराव, मारपीट और तोड़फोड़ की गई। हंगामे के दौरान डीजे भी तोड़ दिया गया। सूचना मिलने पर जानकीपुरम थाने के सहायक पुलिस आयुक्त और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और कई लोगों को हिरासत में लिया।
पुलिस ने दोनों पक्षों के लोग हिरासत में लिए
डीसीपी कासिम आबिदी ने बताया कि जुलूस के लिए कोई अनुमति नहीं थी। दोनों गुटों के कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस आरोपियों के खिलाप कानूनी कार्रवाई कर रही है। गौरतलब है कि पुलिस ने धर्मस्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला है। इस फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः बंगाल के हावड़ा में रामनवमी शोभायात्रा पर फेंके पेट्रोल बम, कई गाड़ियां आग के हवाले, गुजरात के वडोदरा में भी पथराव
जुलूस की अनुमति होने का किया दावा
हालांकि जुलूस निकालने वाले गट का दावा है कि उन्होंने जुलूस निकालने की अनुमति ली थी, लेकिन क्षेत्र के पार्षद चांद सिद्दीकी ने कहा कि किसी ने कभी भी उस मार्ग से शोभा यात्रा नहीं निकाली। कुछ लोगों ने जुलूस निकालकर अशांति फैलाने की कोशिश की।
इलाके में फोर्स और अधिकारी तैनात
सिद्दीकी ने मामले में दोनों पक्षों के बीच समझौते की बात कही है। वहीं जानकीपुरम थाना पुलिस ने क्षतिग्रस्त डीजे वाले ठेले को भी कब्जे में लिया है। इलाके में फोर्स के साथ पुलिस अधिकारियों को तैनात किया गया है। सामने आया है कि घटना के बाद एक पक्ष ने थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया।