UP News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक भीषण हादसे की खबर सामने आई है। यहां एक ट्रक की चपेट में आने के बाद बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी ने दुख जताया है।
मौके पर ही हो गई तीनों की मौत
जानकारी के मुताबिक हादसा जिले के सीतापुर-बहराइच रोड पर गांव मानपुरवा के पास हुआ। बताया गया है कि नेवादा खालेपुरवा गांव के रहने वाले तीन युवक बाइक एक बाइक से कहीं जा रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार 10 ट्रक ने बाइक समेत तीनों को कुचल दिया। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई।
हादसे में मरने वालों की उम्र 25 से 30 वर्ष
हादसे की जानकारी होने पर कोतवाली देहात पुलिस मौके पर पहुंच गई। तीनों के शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने के प्रयास किए गए। एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि हादसे में मरने वाले तीनों युवकों की उम्र 25 से 30 साल के बीच में थी।
बहराइच-सीतापुर मार्ग हुए हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
बलरामपुर में भी हुआ था हादसा
बता दें कि गुरुवार को यूपी के बलरामपुर जिले में भी भीषण हादसा हुआ था। यहां यूपी रोडवेज की गोंडा डिपो की बस सड़क के किनारे करीब 20 फीट गहरी खाई में गिर गई थी।
इस हादसे में एक शख्स की मौत हुई थी, जबकि 18 लोग गंभीर रूप से घायल थे। सीएम ने इस हादसे पर भी दुख जताया था। साथ ही मृतक के परिवार वालों को यात्री राहत कोष से 7.5 लाख रुपये की आर्थिक मदद का निर्देश दिया था।