UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां के केला भट्टा इलाके में गैस सिलेंडर री-फिलिंग के अवैध गोदाम में आग लग गई। आग के बाद एक-एक करके सिलेंडर फटने लगे। इससे इलाके में दहशत फैल गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची है। आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
आग और धमाकों से दो घर प्रभावित
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक यह हादसा गाजियाबाद के केला भट्टा इलाके में हुआ। गाजियाबाद के एसीपी सुजीत कुमार ने मीडिया को बताया कि पुलिस को धमाकों की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर देखा तो यह अवैध गैस रीफिलिंग गोदाम था। आग के बाद धमाकों से दो घर प्रभावित हुए हैं।
#WATCH Ghaziabad, UP: Blast in cylinder refilling godown. Fire tenders are present at the spot. The fire is under control. pic.twitter.com/QZ5uR6Z46S
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 13, 2023
---विज्ञापन---
अवैध गोदाम से 62 सिलेंडर बरामद
जांच में सामने आया है कि उनके पास कोई लाइसेंस या अनुमति नहीं थी। पुलिस मौके पर मौजूद है। गोदाम से करीब 62 सिलेंडर बरामद किए गए हैं। हमने क्षेत्र के संबंधित अधिकारियों से सलाह के बाद मुकदमा दर्ज किया है। एसीपी ने बताया कि आग काबू में है। एक व्यक्ति की पहचान की है। वह अवैध रूप से सिलेंडर रखे हुए था।
बरेली में दो फैक्ट्रियों में लगी आग
बता दें कि शनिवार को बरेली के परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में भी एक केमिकल फैक्ट्री में शार्ट सर्किट के बाद भीषण आग लग गई। पुलिस और प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पूरे इलाके को खाली कराया। दमकल की छह गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग को काबू में किया। दो दिन पहले भी बरेली की एक फोम फैक्ट्री में आग लगने से 4 मजदूर जिंदा जले थे।