UP News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब यहां वेव सिटी इलाके में सड़क किनारे 30 वर्षीय एक युवक का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या करके उसका शव फेंका है, क्योंकि उसकी गर्दन पर चोट का निशान है।
गर्दन पर मिले चोट के निशान
जानकारी के मुताबिक शव की शिनाख्त मोईन निवासी पिलखुवा, हापुड़ के रूप में हुई है। गाजियाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि उन्हें सोमवार सुबह करीब 8 बजे सूचना मिली थी कि वेव सिटी में सड़क किनारे एक शव पड़ा है। मौके पर पहुंची टीम ने मामले की जांच की। अधिकारी ने बताया कि उसकी गर्दन पर निशान मिले हैं। आशंका है कि किसी ने उसका गला घोंटा है।
पुलिस को पत्नी पर है शक
गाजियाबाद पुलिस ने बताया कि युवक की मौत में उसकी पत्नी की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हो रही है। क्योंकि जांच में सामने आया है कि उसकी पत्नी का किसी अन्य के साथ अवैध संबंध चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि हत्यारोपी को पकड़ने के लिए दो टीमें गठित की गई हैं। साथ इलाके के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
और पढ़िए – UP News: गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़, दो गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली
इन इलाकों के खंगाले जाएंगे सीसीटीवी फुटेज
एसीपी ने बताया कि हम पिलखुवा से वेव सिटी तक के पूरे मार्ग में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रहे हैं, क्योंकि आशंका है कि उसकी पिलखुवा में हत्या की गई है और फिर शव को गाजियाबाद में फेंका गया है। पुलिस ने युवक के परिवार वालों से भी संपर्क किया है। साथ ही मुकदमा दर्ज कर मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By