---विज्ञापन---

Agra-Lucknow Expressway: आगरा से लखनऊ तक इन 8 जिलों का सफर होगा आसान, 8 लेन का होगा एक्सप्रेस वे

Agra-Lucknow Expressway: जल्द ही यूपी के आगरा से लखनऊ का सफर आसान होने वाला है। क्योंकि 6 लेन वाले आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे को अब 8 लेन तक बनाया जाएगा।

Edited By : Shabnaz | Updated: Jan 8, 2025 08:45
Share :
Agra-Lucknow Expressway

Agra-Lucknow Expressway: उत्तर प्रदेश सरकार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के नवीनीकरण का काम शुरू करने जा रही है। इसे जल्द ही 6 लेन से 8 लेन में बदल दिया जाएगा। एक्सप्रेस वे के पुनर्विकास के काम में करीब 1939 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के बीच 8 जिलें आते हैं जिसमें फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, कानपुर नगर, हरदोई, उन्नाव का नाम शामिल है।

यूपीडा को सौंपी गई जिम्मेदारी

302 किलोमीटर लंबे और 6 लेन चौड़े आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे की मरम्मत का काम उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण को दिया गया है। यह फैसला कैबिनेट की बैठक में लिया गया, जहां पर औद्योगिक विकास विभाग ने कई प्रस्तावों पारित किए। इसके लिए अगले 5 साल में इसकी मरम्मत पर 1939 करोड़ रुपये खर्च का बजट तैयार किया गया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: 2025 में देश को मिलेगा 2 एक्सप्रेसवे का तोहफा; केवल 12 घंटे में तय होगी दिल्ली से मुंबई तक की दूरी

8 लेन विस्तार करने का एक मुख्य कारण यात्रियों की सुरक्षा बताया जा रहा है, इसके लिए ऐसी जगह पर कैमरे लगाए जाएंगे जहां पर हादसों का ज्यादा खतरा रहता है। आपको बता दें कि यूपी सरकार के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने 29 नवंबर 2024 को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे का निरीक्षण किया। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने भी एक्सप्रेस वे के 65 किलोमीटर रूट का निरीक्षण एक रिपोर्ट तैयार की थी।

---विज्ञापन---

एक्सप्रेस वे का रूट

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे के बीच फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, कानपुर नगर, हरदोई, उन्नाव जिले पड़ते हैं। इसके बीच में कुल 10 जिले और 236 गांव पड़ते हैं। इस एक्सप्रेस वे पर 100 किलोमीटर से ज्यादा की रफ्तार से गाड़ियां चल सकती हैं। इसमें कुल 4 रेल ओवर ब्रिज, 13 बड़े पुल, 57 छोटे पुल, 74 वाहन अंडरपास, 148 पैदल यात्री अंडरपास और 9 फ्लाईओवर बनाए गए हैं। इससे आगरा से लखनऊ पहुंचने में करीब 3 घंटे का समय लगता है।

ये भी पढ़ें: UP में एक्सप्रेस वे से बदलेगी 30 गांवों की किस्मत, किसानों को 600 करोड़ रुपए का मुआवजा

HISTORY

Edited By

Shabnaz

First published on: Jan 08, 2025 08:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें