Mahoba Crime News: यूपी के महोबा जिले में बड़ा मामला सामने आया है। यहां ट्रेन को डिरेल करने के लिए रेलवे ट्रैक पर बड़ा पत्थर रख दिया गया। लेकिन लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा बच गया। लोको पायलट ने पत्थर देख पहले ही गाड़ी नंबर 11801 झांसी-प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन रोक दी। पुलिस ने झांसी प्रयागराज रेलवे ट्रैक पर पत्थर रखने के आरोप में एक 16 वर्षीय किशोर को हिरासत में रखा गया है। पोल 1292/21 और 1293/3 के बीच बड़ा पत्थर रखा गया था। पुलिस ने धारा 327 बीएनएस और 150 रेलवे एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। मामला कबरई थाना क्षेत्र का है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें:दिल्ली में एक घर से निकलीं 5 लाशें, 4 बेटियों को जहर दे जान दी, ताला तोड़ निकाले शव
25 सितंबर को गुजरात में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। ट्रैक पर चार फीट लंबा लोहे का टुकड़ा रखा गया था। जिससे टकराने के बाद इंजन बंद हो गया था। जिससे हादसा बच गया था। बुधवार सुबह ओखा-भावनगर पैसेंजर ट्रेन को पलटाने की साजिश बोटाद में रची गई थी। इससे 4 दिन पहले गुजरात के सूरत के पास वडोदरा में भी ऐसा ही मामला सामने आया था। अराजक तत्वों ने पटरी के बीच फिश प्लेट खोल दी थी। जिसके बाद जांच के लिए रेलवे पुलिस और आरपीएफ के अधिकारी पहुंचे थे। इस वजह से ट्रेन भी लगभग 3 घंटे तक मौके पर खड़ी रही थी।
Three railway employees have been arrested for allegedly conspiring to derail a train near #KimRailwayStation on September 21. The accused-Subash, Manish, and Shubham-reportedly confessed during interrogation that they aimed to gain fame and financial benefit, as well as to… pic.twitter.com/SHrL3smtlL
---विज्ञापन---— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) September 24, 2024
देशभर में रोजाना सामने आ रहे ऐसे मामले
यूपी में इससे पहले कानपुर में भी मामला सामने आया था। वहीं, ऐसी कोशिश राजस्थान के अजमेर में भी हो चुकी। सराधना और बांगड़ ग्राम रेलवे स्टेशन के बीच 2 स्थानों पर बदमाशों ने ट्रैक से छेड़छाड़ की कोशिश की थी। सीमेंट के 70 किलो वजनी ब्लॉक ट्रैक पर रखे गए थे। लेकिन ट्रेन इनको तोड़ते हुए आगे निकल गई थी। जिससे हादसे में बचाव हो गया था। राजस्थान में ट्रेन को बेपटरी करने की कई कोशिशें हो चुकी हैं। वहीं, 10 सितंबर से पहले देशभर में ट्रेन डिरेल करने की 40 से अधिक घटनाएं दर्ज हो चुकी हैं।