---विज्ञापन---

UP के श्रावस्ती में भीषण हादसा, टेंपो को टक्कर मार खाई में गिरी कार; 5 लोगों की मौत

Uttar Pradesh News: यूपी में भीषण सड़क हादसा हुआ है। श्रावस्ती में एक कार और टेंपो की टक्कर हो गई। कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। वहीं, टेंपो भी गड्ढे में जा गिरा। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। विस्तार से हादसे के बारे में जानते हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Nov 30, 2024 15:08
Share :
Uttar Pradesh News

Shravasti News: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में भीषण सड़क हादसा हुआ है। टेंपो और एसयूवी कार में टक्कर हो गई। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि टेंपो से टकराने के बाद कार खाई में जा गिरी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पतालों में भर्ती करवाया। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिए हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार को इकौना के पास नेशनल हाईवे 730 पर हादसा हुआ। दोनों गाड़ियों को टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 3 लोगों की तुरंत मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- Viral Post: जापानियों ने पहली बार ट्राई किया हाजमोला तो ऐसा हुआ… वायरल हुआ वीडियो

---विज्ञापन---

वहीं, 2 लोगों ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। टेंपो भी कार की टक्कर लगने के बाद गड्ढे में जा गिरा। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने मशक्कत के बाद रास्ता खुलवाया। हादसे में टेंपो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं, कार का अगला हिस्सा डैमेज हुआ है। UP पुलिस मानकर चल रही है कि दोनों वाहनों की रफ्तार तेज थी। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कार में कोई तकनीकी खराबी न आई हो। दोनों वाहनों के मालिकों का भी पता लगाया जा रहा है।

मोहनीपुर गांव के पास हादसा

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान के प्रयास जारी हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मोहनीपुर गांव के पास टेंपो और जाइलो कार टकरा गए। टेंपों के सामने आते ही जाइलो कार के चालक ने नियंत्रण खो दिया। हादसे के बाद लोग बचाव के लिए दौड़े और पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम के साथ इकौना थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार दुबे ने आकर बचाव कार्य शुरू किया।

यह भी पढ़ें- क्या आपको भी दिखती है फ्यूचर की घटना? अगर हां, तो इसके पीछे की साइंस समझ लो

वाहनों में फंसे घायलों और मृतकों को निकाला गया। पुलिस ने मौके पर चार एंबुलेंस बुलाई थीं। घायलों को पहले सीएचसी इकौना ले जाया गया। बाद में वहां से दूसरे अस्पतालों के लिए रेफर किया गया। पुलिस मानकर चल रही है कि हादसे में मारे गए लोग श्रावस्ती या बस्ती जिले के हो सकते हैं।

HISTORY

Written By

Parmod chaudhary

First published on: Nov 30, 2024 02:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें