---विज्ञापन---

महाकुंभ से लौट रही यात्रियों से भरी बस के साथ हादसा, इटावा में ट्रक से भिड़ी, 2 की मौत

Etawah Accident News: यूपी के इटावा में दर्दनाक हादसा हो गया है। इस हादसे में बस और ट्रक की टक्कर में दो यात्रियों की मौत हुई है। इसके साथ ही 21 यात्री घायल हैं।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Feb 10, 2025 08:39
Share :
Etawah Accident News
Etawah Accident News

Etawah Accident News: उत्तर प्रदेश के इटावा में दर्दनाक हादसा हो गया है। इस हादसे में बस और ट्रक की टक्कर में दो यात्रियों की मौत हुई है। इसके साथ ही 21 यात्री घायल हैं। बताया जा रहा है कि महाकुंभ से स्नान करके श्रद्धालु नोएडा लौट रहे थे। फिलहाल, घायल श्रद्धालुओं को इटावा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह दुर्घटना सुबह 6 बजे की है।

बीते 2 दिनों शुक्रवार और शनिवार से थाना क्षेत्र सीमा अंतर्गत राजस्थान प्रदेश, नोएडा, आगरा, दिल्ली, फैजाबाद आदि जगहों से प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने जा रहे हैं और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं से भरी गाड़ियों को देखा जा रहा है। कभी-कभी तो हाईवे पर ट्रैफिक लोड के कारण जाम की स्थिति बन जाती है।

---विज्ञापन---

देर रात नेशनल हाइवे पर हादसा 

थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सीएनजी स्टेशन, पेट्रोल पंपों और होटलों पर बड़ी संख्या में जाने वाली गाड़ियों की लाइनों को देखा जा सकता है। बीते रविवार प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने जा रहे पिकअप गाड़ी सवार राजस्थान के श्रद्धालु देर रात नेशनल हाइवे पर गाड़ी का स्टेयरिंग फेल होने की वजह से पिकअप गाड़ी श्रद्धालुओं सहित खाई में जा गिरी। कुल 8 श्रद्धालुओं में से सात गंभीर घायल हो गए, जबकि एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई। सभी सातों गंभीर घायलों को इलाज के लिए सैफई पीजीआई के लिए रेफर किया गया।

नेशनल हाइवे पर इटावा जाने वाली सड़क पर शनिवार-रविवार की रात मलाजनी नहर के पास प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने जा रहे पिकअप सवार श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी खाई में गिर गई। जिससे सरोज सेन 50 वर्ष पत्नी अरुण सेन, अरुण सेन 65 वर्ष पुत्र ओम प्रकाश, मंजू उम्र 40 पत्नी केसर सिंह, केशव सिंह (ड्राइवर) उम्र करीब 50 वर्ष पुत्र जस्सू सिंह, नीलम उम्र करीब 48 वर्ष पत्नी चंद्रकांत, किरण उम्र करीब 45 वर्ष पत्नी स्वर्गीय अशोक कुमार, भंवर सिंह उम्र करीब 55 वर्ष पुत्र कन्हैया लाल, लक्ष्मी उम्र करीब 50 वर्ष पत्नी भंवर सिंह सभी निवासी मोहल्ला बजाज ग्राम शामली थाना सदर सीकर जिला सीकर राजस्थान गंभीर रूप से घायल हो गए।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Prayagraj Maha kumbh में एक दिन में दो बार लगी आग, सेक्टर 23 के रेस्टोरेंट में कैसे हुआ हादसा?

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Feb 10, 2025 08:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें