यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर चल रहे विरोध-प्रदर्शन पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। हरदोई में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने मंगलवार को कहा कि लातों के भूत बातों से नहीं मानेंगे। दंगाई डंडे से ही मानेंगे। योगी ने बंगाल हिंसा पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की चुप्पी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर दंगाइयों को शांतिदूत बताने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जिसे बांग्लादेश पसंद है, वो वहीं चला जाए।
ममता बनर्जी पर साधा निशाना
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बंगाल जल रहा है और वहां की मुख्यमंत्री मौन हैं। ममता बनर्जी दंगाइयों को शांतिदूत बता रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि सेक्युलरिज्म के नाम पर दंगाइयों को खुली छूट दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट को धन्यवाद देते हुए कहा कि हाई कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद वहां केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है, जिससे वहां अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के लोगों की सुरक्षा की व्यवस्था की गई। सीएम योगी ने आगे कहा कि कुछ लोग बड़ी बेशर्मी के साथ बांग्लादेश में जो कुछ हुआ था, उसका समर्थन कर रहे हैं। अगर उन्हें बांग्लादेश अच्छा लगता है तो उन्हें वहां चले जाना चाहिए, क्यों वे भारत की धरती पर बोझ बने हुए हैं?
सीएम योगी ने वक्फ संशोधन कानून की सराहना की
सीएम योगी ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून की सराहना करते हुए कहा कि हम आभारी है पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का, जिन्होंने वक्फ संशोधन बिल पारित करते कानून बनाया। उन्होंने वक्फ संशोधन को पारित करके गरीबों की जमीनों पर पड़ने वाली डकैती पर लगाम लगाने का काम किया है। अब जो जमीन वापस आएगी उसपर अस्पताल बनेंगे, स्कूल बनेंगे, गरीबों के लिए मकान बनेंगे, हाई राइज बिल्डिंग बनेगी और निवेश के नए अवसर मिलेंगे। अब किसी की जमीन पर कब्जा करके गुंडागर्दी करने की छूट नहीं मिलेगी, इसलिए ये लोग परेशान हैं। इन जमीनों पर कब्जा करने वाले डर रहे हैं कि कहीं इनके गुर्गे भस्मासुर न बन जाएं और इन्हीं लोगों को भस्म न कर दें। वक्फ के नाम पर विरोधी लोगों को गुमराह कर रहे हैं।
बंगाल जल रहा है, वहां की मुख्यमंत्री चुप हैं, दंगाइयों को शांति दूत कहती हैं,
---विज्ञापन---अरे, लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं… pic.twitter.com/6FN7C7kknt
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 15, 2025
‘2017 से पहले यूपी में भी दंगे होते थे’
सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश में 2017 से पहले की सरकारों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले यूपी में भी हर दूसरे-तीसरे दिन दंगे होते थे। इन दंगाइयों का इलाज डंडा ही है। बिना डंडे के मानेंगे नहीं। मुख्यमंत्री योगी मंगलवार को अमर सेनानी राजा नरपति सिंह के विजय दिवस पर माधौगंज के रुइया गढ़ी स्थित स्मारक पर श्रद्धांजलि देने आए थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अमर सेनानियों के स्मारक आधुनिक भारत के तीर्थ हैं। दो वर्षों में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। अमेरिका व चीन के बाद भारत का नाम होगा, जिससे हर भारतीय अपने आप को गौरवान्वित करेगा। विकास को विरासत की कड़ी से जोड़ते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश और प्रदेश में चारों तरफ विकास हो रहा है। जब सुरक्षा का बेहतर वातावरण होता है, तो निवेश आता है। रोजगार का सृजन होता है। नौजवानों का पलायन नहीं होता है। सुरक्षा के इस बेहतर वातावरण के साथ जुड़कर आज हम सब लोग आगे बढ़ रहे हैं।