UP Bypolls 2023 Results: उत्तर प्रदेश के रामपुर में स्वार और मिर्जापुर में छानबे विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नजीते आ गए हैं। रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर 8724 वोटों के अंतर से अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (सोनेलाल) के प्रत्याशी शफीक अहमद अंसारी ने जीत दर्ज कर ली है। वहीं मिर्जापुर की छाबने विधानसभा सीट पर भी अपना दल (सोनेलाल) की प्रत्याशी रिंकी कोल ने 9587 वोटों के अंतर से अपना परचम लहरा दिया है।
अपना दल ने लड़ा दोनों सीटों से चुनाव
समाचार एजेंसी के अनुसार, सत्तारूढ़ भाजपा के गठबंधन सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के प्रत्याशियों ने रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ा। रामपुर का स्वार विधानसभा क्षेत्र आजम खान यानी सपा का गढ़ माना जाता था। जहां से अब भाजपा गठबंधन का प्रत्याशी विजयी हुआ है। साफ शब्दों में कहें तो आजम के गढ़ में सपा की ये दूसरी हार है। इससे पहले रामपुर सदर सीट पर भी भाजपा के आकाश सक्सेना ने जीत दर्ज की थी।
दोपहर एक बजे तक के रुझानों में ये था
भारतीय चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर 1 बजे के रुझानों के अनुसार, रामपुर की स्वार सीट से अपना दल के उम्मीदवार शफीक अहमद अंसारी, समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार अनुराधा चौहान के खिलाफ चुनाव लड़ा था। जबकि मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव में अपना दल (सोनेलाल) की रिंकी कोल ने सपा की कीर्ति कोल के खिलाफ चुनाव लड़ा था।
13 फरवरी को खाली हुई थी स्वार विधानसभा सीट
जानकारी के मुताबिक रामपुर जिले की स्वार विधानसभा सीट 13 फरवरी को मुरादाबाद की एक अदालत की ओर से दी गई सजा के बाद खाली हुई थी। इस सीट पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान का कब्जा था। मुरादाबाद की कोर्ट ने 15 साल पुराने एक मामले में अब्दुल्ला को दो साल जेल की सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म हो गई थी।
मिर्जापुर की छानबे सीट पर ये हैं उम्मीदवार
दूसरी ओर मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट इसी साल फरवरी में अपना दल (सोनेलाल) के विधायक राहुल प्रकाश कोल की मृत्यु के बाद ये सीट खाली हुई थी। छानबे उपचुनाव में अपना दल (सोनेवाल) की ओर से उम्मीदवार रिंकी कोल को बनाया गया था। उनके खिलाफ सपा की कीर्ति कोल चुनावी मैदान में थीं।