---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

UP Board Exam 2025: कल से शुरू होंगे एग्जाम, 10 हजार सीसीटीवी कैमरे, जानिए बोर्ड की क्या हैं तैयारियां?

UP Board Exam 2025: यूपी बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का आयोजन 24 फरवरी से 12 मार्च तक होगा। जानिए बोर्ड ने नकल पर नकेल कसने के लिए क्या इंतजाम किए हैं?

Author Edited By : Shabnaz Updated: Feb 23, 2025 09:02
UP Board Exam 2025
फोटो क्रेडिट- मेटा एआई

UP Board Exam 2025: उत्तर प्रदेश में बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू हो रही हैं। यह परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च 2025 तक चलेंगी। जिसके लिए बोर्ड ने पूरी तैयारी कर ली हैं। कुछ दिन पहले ही बोर्ड परीक्षा में नकल पर नकेल कसने के लिए नकल विरोधी कानून लाया गया। जिसके तहत नकल करने वाले लोगों को सख्त सजा का प्रावधान है। इस बार बोर्ड ने एग्जाम सेंटर्स पर पिछली बार के मुकाबले ज्यादा सुरक्षा का इंतजाम किया है। परीक्षा से पहले एक बार बोर्ड की तैयारियों के बारे में जान लीजिए।

8,041 केंद्रों पर कैमरे

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं 24 फरवरी यानी कल से शुरू हो रही हैं। 8,041 परीक्षा केंद्रों पर हाई-टेक निगरानी की जाएगी। परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की अनियमितता को रोकने के लिए 10,000 से अधिक हाई-रिजॉल्यूशन सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जो लखनऊ में स्टेट कंट्रोल रूम को 24×7 फीड भेजने का काम करेंगे। इसके अलावा, पेपर लीक होने से रोकने के लिए भी जूम करने वाले स्पेशल कैमरे लगाए गए हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: UP Board Exam 2025 में नकल विरोधी कानून, पकड़े गए तो कितनी सजा, जुर्माने का प्रावधान?

1 करोड़ का जुर्माना

इस बार नकल कराने वाले माफिया के लिए खास इंतजाम हैं। जिसके लिए सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 कानून को भारत में हाल ही में पारित किया गया है। इसके तहत, नकल करते पकड़े जाने पर 25 लाख, 50 लाख और 1 करोड़ रुपए कर का जुर्माना लगाया जा सकता है। इसके अलावा, 7 साल से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा सुनाई जा सकती है।

---विज्ञापन---

नकल करने वाले छात्र के साथ क्या होगा?

बोर्ड सचिव ने बताया कि ‘नकल करते पकड़े गए छात्रों के खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया जाएगा। लेकिन उनके रिजल्ट रोक दिए जाएंगे। सामूहिक नकल के मामले में स्कूलों को भी ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। इसके अलावा, कोई स्कूल प्रबंधक या स्टाफ के सदस्य अनुचित साधनों के इस्तेमाल करते पकड़े जाते हैं, तो उन पर नए अधिनियम के तहत 1 करोड़ तक का जुर्माना लगाया जाएगा। साथ ही, आजीवन कारावास की सजा भी हो सकती है।

आपको बता दें कि 2025 में होने वाली परीक्षाओं के लिए कुल 54,32,519 छात्र शामिल होंगे। जिसमें हाईस्कूल के लिए 27,41,674 छात्र और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 26,90,845 छात्रों के नाम शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: CBSE का बड़ा फैसला, साल में 2 बार होंगी 10वीं की परीक्षाएं; जानें कब से लागू होगा यह नियम?

First published on: Feb 23, 2025 09:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें