उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं, 12वीं परिणाम 21 अप्रैल को जारी होने की संभावना बताई कई थी, लेकिन जो समय तय किया गया था उस समय पर रिजल्ट जारी नहीं किया गया और विद्यार्थी रातभर इसका इंतजार करते रहे, लेकिन उनका इंतजार अभी भी खत्म नहीं हुआ। अब बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 25 अप्रैल तक आ सकता है। हालांकि, यूपी बोर्ड रिजल्ट का टाइम की सही जानकारी UPMSP द्वारा नोटिफिकेशन जारी करने के बाद ही सामने आएगी।
इसके बाद रिजल्ट की जांच आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmspresults.nic.in के माध्यम से कर सकते। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रिजल्ट के दिन यदि वेबसाइट क्रैश हो जाए तो आप सीधे अपनो मोबाइल मैसेज से रिजल्ट देख सकते हैं? जी हां अब आप मोबाइल से भी आसानी से रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट का इंतजार कर रहे 54.38 लाख छात्रों का इंतजार होने वाला है।
SMS से कैसे चेक करें रिजल्ट?
उत्तर प्रदेश बोर्ड का ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in और upmspresults.nic.in में से कोई काम न करें या UP बोर्ड रिजल्ट 2025 देखने का कोई अन्य लिंक भी न खुले तो आप अपने साधारण से मोबाइल फोन पर अपने बोर्ड रिजल्ट में आए मार्क्स देख सकते हैं। अक्सर बोर्ड यह सुविधा देता है। इसके लिए आप किसी भी तरह फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। जानें पूरी प्रक्रिया…
1. सबसे पहले अपने मोबाइल का मैसेज बॉक्स खोलें।
2. यहां कंपोज या राइट मैसेज के लिए क्लिक करें।
3. इसके बाद आपको इसे 56263 पर भेज दें।
4. कुछ देर के बाद आपके फोन पर आपका रिजल्ट दिख जाएगा।
अगर SMS पर भी रिजल्ट देखने में दिक्कत आए तो आप यूपी बोर्ड वेबसाइट या डिजिलॉकर से भी अपनी रिजल्ट मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं।