UP BJP Meeting in Delhi: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम दिल्ली पहुंच चुके हैं। अगले 48 घंटों में राजधानी दिल्ली में कई बड़ी बैठकें होनी है। शनिवार को नीति आयोग की पहली बैठक है। दूसरी बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और सीएम के बीच भी एक बैठक होनी है। इसके बाद सीएम योगी और पीएम मोदी के बीच बैठक हो सकती है। एक चर्चा यह भी है कि दिल्ली में मौजूद संघ प्रमुख मोहन भागवत और सीएम योगी के बीच भी बैठक हो सकती है।
बता दें कि यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्याऔर ब्रजेश पाठक सीएम की समीक्षा बैठक में नहीं पहुंचे। जबकि दोनों अपने-अपने क्षेत्र में मौजूद थे। समीक्षा बैठक के बाद सिराथु में केशव मौर्या को हराने वाली पल्लवी पटेल ने लखनऊ में सीएम योगी के साथ बैठक की। ऐसे में बैठक की टाइमिंग को लेकर राजनीतिक विश्लेषक सियासी मायने निकाल रहे हैं।
दिल्ली मंथन में बड़ा फैसला संभव
ऐसे में आज दिल्ली में होने वाली बैठक फैसले के नजरिए काफी अहम मानी जा रही है। बीजेपी की अंदरूनी खटपट के कारण सरकार की किरकिरी हो रही है। विपक्ष सवाल उठा रहा है। हालांकि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि दोनों डिप्टी सीएम और सीएम योगी के बीच अंदरखाने कुछ समस्याएं जरूर हैं।
ये भी पढ़ेंः Video: 2027 में BJP के हाथ से निकल जाएगा यूपी! क्या कहता है आशुतोष का गणित?
कुछ ऐसे शुरू हुई कलह
बता दें कि 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से ही यूपी बीजेपी में अंदरूनी कलह शुरू हो गई। डिप्टी सीएम केशव मौर्या का कैबिनेट बैठकों से नदारद रहना। लखनऊ में कोर कमेटी की मीटिंग में अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने केशव मौर्या का यह कहना कि संगठन हमेशा सरकार से बड़ा होता है। उनका कालिदास मार्ग वाला आवास हमेशा कार्यकर्ताओं के लिए खुला है। ये सब बातें जब पब्लिक डोमेन में आई तो सवाल उठना लाजिमी था।
ये भी पढ़ेंः अयोध्या में सीएम योगी ने मैदान में उतारे 4 मंत्री, फिर भी जीत को लेकर सस्पेंस बरकरार
अमित शाह खामोश क्यों?
सपा प्रमुख अखिलेश यादव बीजेपी की अंदरूनी कलह पर लगातार सवाल उठा रहे है। शुक्रवार को उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि केशव मौर्या दिल्ली के मोहरे हैं। वे दिल्ली के वाई-फाई पासवर्ड है। इस सबके बीच अमित शाह की खामोशी कुछ और ही बयां कर रही है। आमतौर पर ये देखा जाता है कि किसी भी राज्य में डैमेज कंट्रोल के लिए अमित शाह की अहम भूमिका मानी जाती है लेकिन इस बार वे सिनेरियो से पूरी तरह गायब है। वहीं जेपी नड्डा पूरी तरह एक्टिव है। ये भी अपने आप एक बहुत बड़ा संदेश है। इन सब घटनाओं के बीच आज दिल्ली में सीएम योगी और पीएम मोदी की बैठक पर सभी की नजरें रहेंगी।