---विज्ञापन---

बोटी की जगह परोसी तरी, BJP सांसद के कार्यालय में बवाल; जमकर चले लात-घूंसे… जानें मामला

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के एक बीजेपी सांसद ने लोगों को दावत पर बुलाया था। लेकिन उनके दफ्तर में लोगों के बीच मारपीट हो गई। जमकर लात-घूंसे चले, जिसमें कई लोग घायल हो गए। पूरा मामला क्या है, विस्तार से इसके बारे में जानते हैं?

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Nov 15, 2024 19:49
Share :
Uttar Pradesh News
Photo-X

Bhadohi News: उत्तर प्रदेश की भदोही लोकसभा सीट से सांसद विनोद बिंद की ओर से मटन दावत का आयोजन किया गया था। ये आयोजन मझवां विधानसभा क्षेत्र के करसड़ा गांव स्थित कार्यालय में रखा गया था। बताया जा रहा है कि भोज कार्यक्रम में पहुंचे एक युवक को बोटी के बजाय तरी (ग्रेवी) परोस दी गई। जिसके बाद युवक ने तरी सर्व करने वाले को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद बवाल शुरू हो गया। सांसद के करसड़ा स्थित कार्यालय में निमंत्रण के बाद करीब एक हजार लोग शामिल हुए थे। सूत्रों के मुताबिक सांसद के वाहन चालक का भाई मीट सर्व कर रहा था। उसके हाथ में बाल्टी थी। उसने बुलावे पर पहुंचे एक युवक को बोटी की जगह तरी परोस दी।

नसीहत देनी पड़ी भारी

युवक ने बकरे की बोटी की डिमांड की। लेकिन इस बात पर दोनों में पहले विवाद हुआ। जिसके बाद युवक ने सर्व कर रहे शख्स को गाली दी। बाल्टी थामे युवक ने उसे तमीज से बात करने की नसीहत दे डाली। इसके बाद नीचे बैठे शख्स ने उसे थप्पड़ मार दिया। इसके बाद हंगामा मच गया। पूरे पंडाल में बात फैल गई कि एक युवक ने सांसद के वाहन चालक के भाई को थप्पड़ मारा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:यूपी में कार्तिक पूर्णिमा पर बड़े हादसे, 8 महिलाओं समेत 14 की मौत; जानें कहां और कैसे गईं जानें?

इसके बाद युवक के साथ आए अन्य युवकों ने हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते आयोजन पक्ष और युवकों के बीच मारपीट होने लगी। युवक एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने लगे। एक-दूसरे पर बाल्टियां और अन्य बर्तन फेंकने लगे। जिसके बाद भोजन कर रहे अन्य लोगों में भी भगदड़ मच गई। लोग अपना बचा-खुचा खाना लेकर भागते दिखे। इसके बाद किसी तरह मामले को शांत करवाया गया।

---विज्ञापन---

थप्पड़ मारने वाले का फटा सिर

घायल हुए लोग मामला बढ़ने की आशंका के बाद मौके से फुर्र हो गए। हंगामा करने वाले लोगों के जाने के बाद फिर से बाहर खड़े लोगों को अंदर बुलाया गया। इसके बाद दोबारा भोजन करने का सिलसिला शुरू हुआ। कुछ लोग परिवार के साथ दावत में पहुंचे थे। जिन्होंने मारपीट के बाद यहां भोजन करने से मना कर दिया। उनको खाना पैक करके दिया गया। जिसे वे अपने साथ ले गए। जिस युवक ने थप्पड़ मारा था, उसका सिर फट गया है। सूत्रों के मुताबिक मौके पर खून के छींटे भी दिखे। युवक के कपड़े भी फट गए थे। मारपीट के बाद युवक बाइक से अपना इलाज करवाने चला गया। बताया जा रहा है कि इस दावत में 40 गांवों के लोगों को बुलाया गया था। मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें:‘दरगाह में न जाएं, वहां जिहादी दफन…’, हिंदुओं को नसीहत देते क्या बोल गए बीजेपी विधायक नंद किशोर?

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Nov 15, 2024 07:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें