---विज्ञापन---

यूपी में इन 9 सीटों फिर भिड़ेंगे योगी-अखिलेश, कांग्रेस की इस डिमांड से मुश्किल में सपा

UP Assembly BY Election 2024: यूपी में हुए लोकसभा चुनाव में बाजी मारने के बाद सपा एक बार फिर विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज करना चाहेगी। हालांकि कांग्रेस की डिमांड के बाद उसके सामने प्रदर्शन को दोहराने की चुनौती होगी।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jun 16, 2024 08:56
Share :
UP BY Election 2024
अखिलेश यादव और सीएम योगी आदित्यनाथ

UP Assembly Bypolls 2024: लोकसभा चुनाव 2024 समाप्त हो चुके हैं। नतीजों की घोषणा के बाद अब सबकी नजरें विधानसभा के उपचुनाव पर टिकी है। अगले कुछ महीनों में यूपी समेत कई राज्यों में विधानसभा की सीटों पर उपचुनाव होगा। यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 सीटों में से इंडिया ब्लाॅक 43 और एनडीए को 36 सीटें मिलीं थी। 37 सीटें जीतकर सपा विपक्ष में कांग्रेस के बाद सबसे अधिक सीटों वाली पार्टी बन गई है। ऐसे में कांग्रेस भी विधानसभा उपचुनाव में उतरने की तैयारी कर रही है। वहीं भाजपा ने 33 सीटों पर जीत दर्ज की। जबकि 2 सीटें रालोद और 1 सीट पर अपना दल की अनुप्रिया पटेल जीत दर्ज करने में कामयाब रही।

सपा ने इस चुनाव में जमकर अपने विधायकों पर दांव खेला था जोकि सफल भी रहा। ऐसे में अब सांसदी या विधायकी में किसी एक सीट को चुनने के बाद वहां पर उपचुनाव होना तय है। सपा और बीजेपी ने इस बार 9 विधायकों को चुनावी मैदान में उतारा था। इसके अलावा सीसामऊ सीट पर भी खाली होने जा रही है क्योंकि यहां से सपा विधायक इरफान सोलंकी को आगजनी के एक मामले में सात साल की जेल हुई थी।

---विज्ञापन---

इन सीटों पर होगा उपचुनाव

सीसामऊ- यहां से सपा विधायक इरफान अंसारी के जेल जाने से उपचुनाव होंगे।
मिल्कीपुर- सपा विधायक अवधेश प्रसाद फैजाबाद से सांसद चुने गए।
करहल- सपा प्रमुख अखिलेश यादव कन्नौज से सांसद चुने गए।
कठेरी- लालजी वर्मा अंबेडकरनगर सीट से सांसद चुने गए हैं।
कुंदरकी- जिया उर रहमान संभल से सांसद चुने गए।
खैर- योगी सरकार में मंत्री अनूप प्रधान हाथरस से सांसद चुने गए।
फूलपुर- प्रवीण निषाद से सांसद चुने गए।
गाजियाबाद- अतुल गर्ग सांसद चुने गए।

इधर कांग्रेस ने भी ठोकी दावेदारी

बता दें कि 2022 के विधानसभा चुनाव में ज्यादातर सीटों पर लड़ाई सपा और भाजपा के बीच थी। ऐसे में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के 6 सीटें जीतने के बाद पार्टी ने कुछ सीटों पर विधानसभा का उपचुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। इंडियन एक्सप्रेस की मानें तो कांग्रेस के स्थानीय वरिष्ठ नेता ने कहा कि हम विधानसभा के उपचुनाव में सपा के साथ कुछ सीटों पर गठबंधन करेंगे। लोकसभा चुनाव में गठबंधन सफल हुआ है ऐसे में हम चाहते है कि गठबंधन आगे बढ़े। अगर ऐसा संभव नहीं होता है तो हम अकेले ही चुनाव लड़ेंगे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः कौन बनेगा स्पीकर? JDU के समर्थन के बीच INDIA ने उपाध्यक्ष पद को लेकर रखी शर्त

ये भी पढ़ेंःकौन हैं सैयद जफर इस्लाम? उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने उठाई वित्त मंत्री बनाने की मांग

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jun 16, 2024 08:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें