Meerut News: मेरठ में अब एक निर्वस्त्र अपराधी का खौफ बना हुआ है। आरोप है कि ये निर्वस्त्र अपराधी सुनसान रास्तो पर वहां से गुजरने वाली महिलाओं को अपना शिकार बनाता है। ग्रामीणों में डर का माहौल बना है। मेरठ के थाना दौराला क्षेत्र के भराला-सिवाया मार्ग पर शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब ड्यूटी पर जा रही एक महिला को पीछे से आए निर्वस्त्र संदिग्ध युवकों ने पकड़ लिया और गन्ने के खेत की ओर खींचने का प्रयास किया। महिला के शोर मचाने पर पास ही मौजूद एक स्कूल के स्टाफ बस चालक और परिचालक मौके पर पहुंचे, जिन्हें देख कर संदिग्ध आरोपी युवक फरार हो गए।
पुलिस कर रही ड्रोन की मदद से तलाश
वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों के साथ खेतों में कांबिंग अभियान चलाया। लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने ड्रोन की मदद से आसपास के क्षेत्र की तलाशी ली, बावजूद इसके कोई संदिग्ध नहीं मिला। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से इस मार्ग पर निर्वस्त्र युवक महिलाओं और युवतियों से छेड़छाड़ कर रहे हैं और उन्हें खेतों की ओर खींचने की कोशिश करते हैं। अब तक चार बार इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया है। लगातार हो रही इन घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और महिलाएं अकेले ड्यूटी या खेतों की ओर जाने से घबरा रही हैं।
यह भी पढ़ें- सेना के जवान से बर्बरता मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, हत्या के प्रयास का केस दर्ज
सादे वस्त्रों में पुलिसकर्मी तैनात
घटना के संबंध में एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि महिला द्वारा कल सूचना दी गई थी। जिसके बाद तत्काल पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। ड्रोन की सहायता से पूरे क्षेत्र की कांबिंग की गई लेकिन कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला। सड़क मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की गई। जिसमें ऐसी कोई घटना दर्ज नहीं हुई। एहतियात के तौर पर क्षेत्र में सीओ एलआईयू के नेतृत्व में सादे वस्त्रों में महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है, जो लगातार निगरानी कर रही हैं। साथ ही गांव वालों से बातचीत कर संदिग्ध युवकों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें- Video: ‘मेरे साथ OYO में चलो’, मेरठ में टीचर पर छात्रा ने लगाया गंभीर आरोप