---विज्ञापन---

Uniform Civil Code: भाजपा के मंत्री का यूसीसी पर बड़ा बयान; बोले- पूर्वोत्तर के आदिवासी इससे प्रभावित नहीं!

Uniform Civil Code: देश में समान नागरिक संहिका को लेकर पहली बार भाजपा सांसद और मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) से पूर्वोत्तर राज्यों के आदिवासी लोग, उनके रीति-रिवाज और अधिकार प्रभावित नहीं होंगे। कोई भी कानून हितों के खिलाफ नहीं होगा जानकारी के […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jul 7, 2023 12:56
Share :
Uniform Civil Code, BJP Minister, SP Singh Baghel, UCC, Tribals of Northeast

Uniform Civil Code: देश में समान नागरिक संहिका को लेकर पहली बार भाजपा सांसद और मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) से पूर्वोत्तर राज्यों के आदिवासी लोग, उनके रीति-रिवाज और अधिकार प्रभावित नहीं होंगे।

कोई भी कानून हितों के खिलाफ नहीं होगा

जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार में पूर्व कानून राज्य मंत्री और वर्तमान में स्वास्थ्य राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा आदिवासी समुदायों की विविधता और संस्कृति का सम्मान करती है। कहा कि भाजपा ऐसा कोई कानून नहीं लागू करेगी जो उनके हितों के खिलाफ हो।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः शरद पवार के पोते रोहित का दावा- दिसंबर 2023 में हो सकते हैं लोकसभा चुनाव

एसपी सिंह बोले- हम पूर्वोत्तर का सम्मान करते हैं

उन्होंने कहा कि भाजपा ने एक आदिवासी महिला को भारत के राष्ट्रपति के रूप में नामित किया, जो देश का सर्वोच्च पद है। आज के समय में आदिवासी विधायकों, सांसदों, राज्यसभा सदस्यों और मंत्रियों की सबसे बड़ी संख्या है। पार्टी पूर्वोत्तर के रीति-रिवाजों का सम्मान करती है। हम किसी भी धार्मिक या सामाजिक रीति-रिवाजों को चोट नहीं पहुंचाएंगे, लेकिन तुष्टिकरण की राजनीति भी सही नहीं है।

---विज्ञापन---

इन राज्यों को है विशेष प्रावधान

उन्होंने यह भी कहा कि संविधान की अनुसूची 6 के अनुसार असम, मेघालय, त्रिपुरा और मिजोरम में कुछ आदिवासी क्षेत्रों को विशेष प्रावधान मिले हैं। इन आदिवासियों पर तब तक कुछ भी लागू नहीं होगा, जब तक उनकी अपनी राज्य विधानसभाएं केंद्र के फैसले की पुष्टि नहीं कर देतीं।

सांसद सुशील मोदी ने भी की थी ये बात

उन्होंने कहा कि जहां तक दूसरे राज्यों के आदिवासियों की बात है तो उनसे भी सलाह ली जाएगी, क्योंकि कोई भी कानून बनाने से पहले उनकी राय को ध्यान में रखा जाता है। बताया गया है कि कानून और न्याय पर संसदीय स्थायी समिति के प्रमुख और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने भी एक सवाल के जवाब में कहा था कि उत्तर पूर्व और अन्य क्षेत्रों में आदिवासी आबादी को यूसीसी के दायरे से बाहर रखा जाना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः नेशनल सिक्योरिटी के लिए खतरा बने ऑनलाइन गेम, पहले प्यार फिर कर रहे सरहद पार

पीएम मोदी ने एमपी की रैली में की थी ये अपील

बता दें कि यूसीसी एक संवैधानिक जनादेश है, जिसका उद्देश्य विभिन्न धार्मिक समुदायों में विवाह, तलाक, विरासत और अन्य मामलों को नियंत्रित करने वाले एक ही कानून होना है। भाजपा यूसीसी को अधिनियमित करने पर जोर दे रही है, जो उसके प्रमुख वैचारिक मुद्दों में से एक है। बताया गया है कि पिछले हफ्ते पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश में एक रैली के दौरान इस विषय पर सार्वजनिक बहस की अपील की थी।

यूसीसी का विरोध भी रहा है

हालांकि, यूसीसी को विभिन्न समुदायों जैसे अल्पसंख्यक समूहों और आदिवासी समुदायों से खुल कर विरोध सामने आ रहा है। उन्हें डर है कि इससे उनकी पहचान और स्वायत्तता खत्म हो जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि भाजपा के सहयोगी कई गैर सरकारी संगठन और राजनीतिक दल भी इसका विरोध कर चुके हैं।

और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jul 05, 2023 02:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें