Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज से पंकज चौधरी की रिपोर्टः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के बाद प्रयागराज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस सोमवार को कथित तौर पर हत्याकांड में शामिल एक बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया है। मारे गए बदमाश की पहचान अरबाज के रूप में हुई है।
धूमनगंज इलाके में पुलिस ने बदमाश को घेरा
जानकारी के मुताबिक प्रयागराज में शुक्रवार को हुए उमेश पाल हत्याकांड में शामिल बदमाश अरबाज को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। बताया जा रहा है कि सोमवार दोपहर को पुलिस के साथ अरबाज की धूमनगंज इलाके में नेहरू पार्क के पास मुठभेड़ हुई है। पुलिस का दावा है कि उमेश पाल पर हमला करने के बाद अरबाज का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में आया था।
यह भी पढ़ेंः उमेश पाल हत्याकांड के बाद SP विधायक पूजा पाल ने CM योगी से मांगी सुरक्षा
यहां देखें वीडियो
सीसीटीवी फुटेज में दिखा था अरबाज
जांच के बाद सामने आया कि यह शख्स पुरामुफ्ती के सल्लाहपुर निवासी अरबाज है। पुलिस ने बताया कि अरबाज एक शातिर अपराधी है। उसने भी उमेश पर हमला किया था। घटना के बाद पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी थी। जांच में जुटी क्राइम ब्रांच को पता चला कि अरबाज नीवां क्षेत्र में छिपा है। इस सूचना पर पुलिस की टीमों ने उसे नेहरू पार्क के पास घेर लिया।
यह भी पढ़ेंः अतीक कुनबे के खिलाफ 150 से ज्यादा मुकदमे हैं दर्ज, पत्नी से लेकर बेटों तक शामिल
यहां देखें वीडियो
सीने और पैर में लगी गोली, अस्पताल में मौत
उसने पुलिस पर गोली चलाई, जिसमें एक सिपाही भी जख्मी हुआ है। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि उसके सीने और पैर में गोली लगी हैं। धूमनगंज पुलिस ने घायल अरबाज को इलाज के लिए स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल भेजा है। जहां उसकी मौत हो गई।
पूजा पाल ने मांगी है सीएम से सुरक्षा
बता दें कि रविवार को ही सपा विधायक पूजा पाल ने सीएम योगी से मुलाकात करके अपनी सुरक्षा की मांग की थी। समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से बताया कि पूजा पाल ने खुद के लिए वाई प्लास श्रेणी की सुरक्षा मांगी है। उन्होंने सीएम को दिए पत्र में लिखा है कि उनकी जान को खतरा है। उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं।